Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kota Srinivasa Rao Death: साउथ के मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 750 फिल्मों में कर चुके थे काम

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:54 AM (IST)

    Kota Srinivasa Rao Death जाने-माने साउथ फिल्म अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है। वह पिछले पांच दशक से सिनेमा में काम कर रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में खलनायिकी दिखाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। अब उनके जाने से फिल्मी सितारों को बड़ा झटका लगा है।

    Hero Image
    साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का हुआ निधन। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रविवार की सुबह एक बुरी खबर ने फिल्मी सितारों के बीच हलचल मचा दी। हिंदी सिनेमा को पांच दशक में सैकड़ों मूवी देने वाले दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    83 साल की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव ने रविवार को हैदराबाद में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि अभिनेता पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। कोटा के जाने से फिल्मी दुनिया को बड़ा झटका लगा है। कई सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है।

    कन्नप्पा स्टार ने जताया शोक

    कन्नप्पा स्टार विष्णु मंचू (Vishnu Manchu) ने कोटा श्रीनिवास के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट में लिखा, "शब्दों से परे एक लेजेंड। कोटा श्रीनिवास गारू के निधन से मेरा दिल दुख से भर गया है। एक अद्भुत अभिनेता, एक बेजोड़ प्रतिभा और एक ऐसा व्यक्ति जिसकी उपस्थिति हर फ्रेम में चमकती थी। चाहे वह गंभीर भूमिका हो, खलनायक हो या कॉमेडी... उन्होंने हर किरदार में एक ऐसी महारत के साथ जान डाल दी जो बहुत कम लोगों को नसीब होती है।"

    यह भी पढ़ें- चलते शो में स्टेज पर बेहोश हुए फेमस साउथ एक्टर, फौरन पहुंचाया गया अस्पताल

    विष्णु ने आगे कहा, "मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला और मैं उन्हें कई फिल्मों में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। उनके काम ने सिनेमा के प्रति मेरे प्यार को आकार दिया है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हमने उन्हें भले ही शारीरिक रूप से खो दिया हो, लेकिन उनकी कला, उनकी हंसी और उनकी आत्मा उनके द्वारा निभाए गए हर सीन में जीवित रहेगी। शांति से विश्राम करें, सर। आपकी कमी खलेगी। आपको हमेशा याद किया जाएगा।"

    चिरंजीवी भी को-स्टार के जाने से दुखी

    वहीं, एक्टर चिरंजीवी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रीनिवास के जाने की खबर से उनका दिल दुखी हो गया है। उन्होंने आगे लिखा, "प्राणम खरीदू के साथ हमने उन्होंने और मैंने एक ही समय में अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, अनगिनत  भूमिकाएं निभाईं, अपनी यूनीक और स्पेशल स्टाइल से तेलुगु दर्शकों का मन मोह लिया और उनके दिलों में एक स्थायी जगह बना ली।"

    चिरंजीवी ने आगे कहा, "कोटा श्रीनिवास राव जैसे अभिनेता के जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसे फिल्म इंडस्ट्री और सिनेप्रेमी कभी नहीं भर पाएंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं उनके परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

    खलनायिकी के किरदार में थे अव्वल

    750 फिल्मों में काम कर चुके श्रीनिवास राव को अपनी खलनायिकी के लिए जाना जाता था। उन्होंने 1978 में अपना करियर शुरू किया था और कई फिल्मों में अपने अभिनय से दिल जीता। उन्होंने अपने करियर में खलनायिकी के लिए 4 नंदी अवॉर्ड्स अपने नाम किए और कैरेक्टर आर्टिस्ट के लिए भी उन्हें सम्मान मिला। 2015 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Super Good Subramani का हुआ निधन, इस गंभीर बिमारी ने बना लिया था शरीर में घर

    comedy show banner