Kota Srinivasa Rao Death: साउथ के मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 750 फिल्मों में कर चुके थे काम
Kota Srinivasa Rao Death जाने-माने साउथ फिल्म अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है। वह पिछले पांच दशक से सिनेमा में काम कर रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में खलनायिकी दिखाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। अब उनके जाने से फिल्मी सितारों को बड़ा झटका लगा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रविवार की सुबह एक बुरी खबर ने फिल्मी सितारों के बीच हलचल मचा दी। हिंदी सिनेमा को पांच दशक में सैकड़ों मूवी देने वाले दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) अब इस दुनिया में नहीं रहे।
83 साल की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव ने रविवार को हैदराबाद में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि अभिनेता पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। कोटा के जाने से फिल्मी दुनिया को बड़ा झटका लगा है। कई सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
कन्नप्पा स्टार ने जताया शोक
कन्नप्पा स्टार विष्णु मंचू (Vishnu Manchu) ने कोटा श्रीनिवास के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट में लिखा, "शब्दों से परे एक लेजेंड। कोटा श्रीनिवास गारू के निधन से मेरा दिल दुख से भर गया है। एक अद्भुत अभिनेता, एक बेजोड़ प्रतिभा और एक ऐसा व्यक्ति जिसकी उपस्थिति हर फ्रेम में चमकती थी। चाहे वह गंभीर भूमिका हो, खलनायक हो या कॉमेडी... उन्होंने हर किरदार में एक ऐसी महारत के साथ जान डाल दी जो बहुत कम लोगों को नसीब होती है।"
यह भी पढ़ें- चलते शो में स्टेज पर बेहोश हुए फेमस साउथ एक्टर, फौरन पहुंचाया गया अस्पताल
A Legend Beyond Words.
My heart is heavy with the loss of Sri. Kota Srinivas garu. A phenomenal actor, an unmatched talent, and a man whose presence lit up every frame he was in. Whether it was a serious role, a villain, or comedy- he brought life into every character with a… pic.twitter.com/bMfLFwLEe3
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) July 13, 2025
विष्णु ने आगे कहा, "मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला और मैं उन्हें कई फिल्मों में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। उनके काम ने सिनेमा के प्रति मेरे प्यार को आकार दिया है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हमने उन्हें भले ही शारीरिक रूप से खो दिया हो, लेकिन उनकी कला, उनकी हंसी और उनकी आत्मा उनके द्वारा निभाए गए हर सीन में जीवित रहेगी। शांति से विश्राम करें, सर। आपकी कमी खलेगी। आपको हमेशा याद किया जाएगा।"
चिरंजीवी भी को-स्टार के जाने से दुखी
वहीं, एक्टर चिरंजीवी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रीनिवास के जाने की खबर से उनका दिल दुखी हो गया है। उन्होंने आगे लिखा, "प्राणम खरीदू के साथ हमने उन्होंने और मैंने एक ही समय में अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, अनगिनत भूमिकाएं निभाईं, अपनी यूनीक और स्पेशल स्टाइल से तेलुगु दर्शकों का मन मोह लिया और उनके दिलों में एक स्थायी जगह बना ली।"
లెజెండరీ యాక్టర్ , బహుముఖ ప్రజ్ఞా శాలి
శ్రీ కోట శ్రీనివాస రావు గారు ఇక లేరు అనే వార్త ఎంతో కలచివేసింది.
'ప్రాణం ఖరీదు' చిత్రం తో ఆయన నేను ఒకే సారి సినిమా కెరీర్ ప్రారంభించాము. ఆ తరువాత వందల కొద్దీ సినిమాల్లో ఎన్నెన్నో విభిన్నమైన పాత్రల్లో నటించి, ప్రతి పాత్రని తన…
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) July 13, 2025
चिरंजीवी ने आगे कहा, "कोटा श्रीनिवास राव जैसे अभिनेता के जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसे फिल्म इंडस्ट्री और सिनेप्रेमी कभी नहीं भर पाएंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं उनके परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
खलनायिकी के किरदार में थे अव्वल
750 फिल्मों में काम कर चुके श्रीनिवास राव को अपनी खलनायिकी के लिए जाना जाता था। उन्होंने 1978 में अपना करियर शुरू किया था और कई फिल्मों में अपने अभिनय से दिल जीता। उन्होंने अपने करियर में खलनायिकी के लिए 4 नंदी अवॉर्ड्स अपने नाम किए और कैरेक्टर आर्टिस्ट के लिए भी उन्हें सम्मान मिला। 2015 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।