Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super Good Subramani का हुआ निधन, इस गंभीर बिमारी ने बना लिया था शरीर में घर

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा दिखाने वाले एक्टर Super Good Subramani अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिवंगत ने कई हिट फिल्मों में काम किया था। उनके जाने से परिवार को गहरा सदमा लगा है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 11 May 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    सुपर गुड सुब्रमणि का हुआ निधन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Super Good Subramani Passed Away: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सुपर गुड सुब्रमणि का 10 मई 2025 को 58 साल की उम्र में कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया है। परियेरम पेरुमल, जय भीम, और काल जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले सुब्रमणि के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। उनकी अंतिम यात्रा आज, 11 मई को चेन्नई में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर गुड सुब्रमणि का फिल्मी सफर

    सुपर गुड सुब्रमणि ने अपने करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के रूप में की थी। निर्देशन में ज्यादा अवसर न मिलने पर उन्होंने अभिनय को अपनाया और जल्द ही तमिल सिनेमा में अपनी पहचान बनाई। सुपर गुड फिल्म्स बैनर के साथ उनकी लंबी साझेदारी के कारण उन्हें "सुपर गुड सुब्रमणि" का नाम मिला।

    Photo Credit- X

    उन्होंने परियेरम पेरुमल, जय भीम, पिसासु, राजिनी मुरुगन, वानम कोट्टट्टम, और काल जैसी प्रशंसित फिल्मों में सहायक और चरित्र भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म परमाण में मुख्य भूमिका निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी अनोखी स्क्रीन मौजूदगी और किरदारों में गहराई ने उन्हें दर्शकों का चहेता बनाया।

    ये भी पढ़ें- 'तू ना थमेगा कभी', Amitabh Bachchan ने Operation Sindoor पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, इस शख्स को किया याद

    कैंसर से संघर्ष और आर्थिक तंगी

    पिछले कुछ महीनों से सुब्रमणि चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे थे। उनकी हालत पिछले हफ्ते गंभीर हो गई थी। अप्रैल 2025 में उनकी बीमारी की खबर सार्वजनिक होने पर परिवार ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी थी, क्योंकि सीमित आय और बढ़ते मेडिकल खर्चों ने उनकी स्थिति को और जटिल कर दिया था। इसके बावजूद, सुब्रमणि ने अपनी बीमारी के दौरान भी सिनेमा के प्रति जुनून बनाए रखा और हाल ही में एक फिल्म के लिए डबिंग भी की थी।

    फिल्म जगत में शोक और अंतिम विदाई

    सुब्रमणि के निधन की खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसक सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और सहकलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनकी विनम्रता और समर्पण की तारीफ कर रहे हैं। उनकी अंतिम यात्रा के लिए चेन्नई में तैयारियां की जा रही हैं, जहां फिल्म बिरादरी के लोग और प्रशंसक उन्हें अंतिम विदाई देंगे। सुपर गुड सुब्रमणि का योगदान तमिल सिनेमा में हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी कमी को भरना मुश्किल होगा, लेकिन उनके किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

    ये भी पढ़ें- 'आज भी बच्चे आपको अप्पा बुलाते हैं', रवि मोहन के रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखने के बाद Aarti Ravi का भावुक पोस्ट