शाहरुख़ की ज़ीरो से टकराने वाली KGF का दूसरा भाग भी शुरू
फिल्म के दूसरे भाग में रवीना टंडन अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी l यही नहीं दूसरे भाग में संजय दत्त भी एक अहम भूमिका में होंगे ऐसी ख़बर है l ...और पढ़ें
मुंबई। दक्षिण भारत के रॉकिंग स्टार के नाम से प्रसिद्ध यश की कन्नड़ फिल्म कोलार गोल्ड फ़ील्ड यानि केजीएफ (चैप्टर 1 ) ने पिछले साल शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर दस्तक दी थी और इस फिल्म ने किंग खान को देश के कई हिस्सों में मात दे दी। उस फिल्म का दूसरा भाग आज बेंगलुरु में फ्लोर पर गया।
इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी, जिसने विधिवत पूजा कर फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग और अच्युत कुमार की भी अहम् भूमिका है। ये फिल्म 70 के दशक में कोलार के सोना खदान में काम करने वाले मजदूरों की कहानी है। फिल्म में यश का रोल अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन इमेज से प्रेरित रहा है।
And it begins..
— Yash (@TheNameIsYash) March 13, 2019
After KGF 1 being loved by u all,
CHAPTER 2 is all set to create double the Dhamaka!! Need your love and blessings as always 😊 pic.twitter.com/yI1Xb2r3Aa
के जी एफ यानि कोलार गोल्ड फ़ील्ड को पिछले साल हिंदी सहित पांच भाषाओँ में रिलीज़ किया गया और उसी दिन वहीं शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो दुनिया भर में 5965 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थीl इस फिल्म को बनाने में पूरे 1000 दिन लगे हैं। केजीएफ़ ने सभी भाषाओँ को मिलाकर 250 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया हैl
Photos: #KGFChapter2 shoot started pic.twitter.com/y1aVBlddwF
— Nagaraj (@eventsnag) March 13, 2019
फिल्म के दूसरे भाग में रवीना टंडन अहम भूमिका निभाती नजर आएंगीl इसके पहले उन्होंने कन्नड़ फिल्म उपेंद्र में काम किया थाl इस फिल्म के साथ कन्नड़ ने वापसी करने जा रही हैंl उनके पति अनिल थडानी इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूटर हैंl यही नहीं दूसरे भाग में संजय दत्त भी एक अहम भूमिका में होंगे, ऐसी ख़बर है l
यह भी पढ़ें: अब वेब की दुनिया में कूदे ‘नरेंद्र मोदी', अक्षय कुमार के डायरेक्टर रचाएंगे ये खेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।