Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहरुख़ की ज़ीरो से टकराने वाली KGF का दूसरा भाग भी शुरू

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Mar 2019 03:39 PM (IST)

    फिल्म के दूसरे भाग में रवीना टंडन अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी l यही नहीं दूसरे भाग में संजय दत्त भी एक अहम भूमिका में होंगे ऐसी ख़बर है l ...और पढ़ें

    शाहरुख़ की ज़ीरो से टकराने वाली KGF का दूसरा भाग भी शुरू

    मुंबई। दक्षिण भारत के रॉकिंग स्टार के नाम से प्रसिद्ध यश की कन्नड़ फिल्म कोलार गोल्ड फ़ील्ड यानि केजीएफ (चैप्टर 1 ) ने पिछले साल शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर दस्तक दी थी और इस फिल्म ने किंग खान को देश के कई हिस्सों में मात दे दी। उस फिल्म का दूसरा भाग आज बेंगलुरु में फ्लोर पर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी, जिसने विधिवत पूजा कर फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग और अच्युत कुमार की भी अहम् भूमिका है। ये फिल्म 70 के दशक में कोलार के सोना खदान में काम करने वाले मजदूरों की कहानी है। फिल्म में यश का रोल अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन इमेज से प्रेरित रहा है।

    के जी एफ यानि कोलार गोल्ड फ़ील्ड को पिछले साल हिंदी सहित पांच भाषाओँ में रिलीज़ किया गया और उसी दिन वहीं शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो दुनिया भर में 5965 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थीl इस फिल्म को बनाने में पूरे 1000 दिन लगे हैं। केजीएफ़ ने सभी भाषाओँ को मिलाकर 250 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया हैl

    फिल्म के दूसरे भाग में रवीना टंडन अहम भूमिका निभाती नजर आएंगीl इसके पहले उन्होंने कन्नड़ फिल्म उपेंद्र में काम किया थाl इस फिल्म के साथ कन्नड़ ने वापसी करने जा रही हैंl उनके पति अनिल थडानी इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूटर हैंl यही नहीं दूसरे भाग में संजय दत्त भी एक अहम भूमिका में होंगे, ऐसी ख़बर है l

    यह भी पढ़ें: अब वेब की दुनिया में कूदे ‘नरेंद्र मोदी', अक्षय कुमार के डायरेक्टर रचाएंगे ये खेल