Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Narendra Modi पर एक और बायोपिक, इसे आप किसी भी वक्त देख सकते हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 15 Mar 2019 09:08 AM (IST)

    इन दिनों नरेंद्र मोदी पर एक फिल्म बन रही है जिसमें विवेक ओबराय लीड रोल कर रहे हैं l परेश रावल भी फिल्म बनाने को तैयार हैं l ...और पढ़ें

    PM Narendra Modi पर एक और बायोपिक, इसे आप किसी भी वक्त देख सकते हैं

    मुंबई। इन दिनों वेब की दुनिया में बड़े बड़े सितारे कूद रहे हैं। कुछ दूसरों के रोल अदा कर रहे हैं और कुछ पर तो फिल्में या सीरीज़ बन रही है। देश के प्रधानमंत्री पर हाल ही में एक फिल्म बननी शुरू हुई है और अब नरेंद्र मोदी वेब की दुनिया में भी दखल देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हाँ, आपको अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड तो याद होगी, जिसमें धर्म के नाम पर ठेकेदारी करने वालों की धज्जियां उड़ाई गईं थीं। उस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले उमेश शुक्ला अब एक वेब सीरीज़ बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम मोदी रखा गया है। ये वेब सीरीज़ 10 भागों में हगी और इसे एरोस नाऊ (एरोस का वेब विभाग) और उमेश शुक्ला व आशीष वाघ की कंपनी बेंचमार्क पिक्चर्स बनाएगी।

    ये प्रधानमंत्री का एक तरह से बायोपिक होगा जिसमें उनके राजनीतिक जीवन में आने से पहले से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफ़र दिखाया जाएगा। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। ये वेब सीरीज़ इसी साल अप्रैल से वेब स्ट्रीमिंग होनी शुरू हो जायेगी।

    ये वेब सीरीज़ नरेंद्र मोदी के 12 साल की उम्र से शुरू होगी और उनके जीवन के कई पहलुओं को दिखाएगीl जानकारी के मुताबिक इस वेब सीरीज़ में नरेंद्र मोदी के किरदार को अलग अलग समय पर अलग कलाकार निभाएंगेl फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर, नरेंद्र मोदी के अलग अलग समय के किरदार प्ले करेंगेl आशीष, युवा मोदी की भूमिका निभाएंगे जबकि महेश ठाकुर, नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से लेकर आगे की कहानी में लीड रोल करेंगे l सलीम सुलेमान ने इस वेब सीरीज़ के लिए संगीत दिया है l 

    मिहिर भुटा और राधिका आनंद ने इस वेब सीरीज़ को लिखा हैl वेब सीरीज़ का हर भाग 30 से 40 मिनिट का होगाl

    उमेश शुक्ला की पिछली फिल्म 102 नॉट आउट थी जिसमें अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने काम किया था। ये 102 साल के एक ऐसे पिता की कहानी थी जिसमें वो अपने 75 साल के बेटे को वृद्धाश्रम भेजता हैl

    हाल ही में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लेकर बनाई गई फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज़ हुई थी और अब भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर 'पीएम नरेंद्र मोदी ' के नाम से बन रही फिल्म की शूटिंग जारी है l विवेक आनंद ओबरॉय इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का लीड रोल कर रहे हैं l  इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात और उत्तरकाशी में की गई है l परेश रावल भी मोदी पर बायोपिक का ऐलान कर चुके हैं, जो अभी शुरू नहीं हुई है l 

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैl इसका निर्देशन मंगेश हदावाले ने किया था। वही इस फिल्म को फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने प्रस्तुत किया थाl फिल्म चलो जीते है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल जीवन से प्रेरित फिल्म थी। 

    यह भी पढ़ें: Total Dhamaal Box Office: टोटल धमाल वालों की मौज़, 150 करोड़ के अब बस इतने करीब