Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 9: लौट रहा है करण जौहर का चैट शो! कब और कहां शुरू होगा सीजन 9?

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:35 PM (IST)

    करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बॉलीवुड सितारों की जिंदगी से जुड़ी रोचक जानकारी मिलती है। इसे होस्ट खुद करण करते हैं और सिनेमा लवर्स को शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब फिल्ममेकर ने खुद कॉफी विद करण 9 (Koffee With Karan 9) पर बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं शो से जुड़ी तमाम डिटेल्स।

    Hero Image
    कॉफी विद करण 9 पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी स्टार्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक जानकारी करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण में मिलती है। इसके 8 सीजन सफल साबित हो चुके हैं। बी टाउन के ज्यादातर स्टार्स उनके शो में बतौर मेहमान नजर आ चुके हैं। इस शो को देखने वाले जानते होंगे कि करण की बातचीत थोड़ी अलग होती है। वह फिल्म सितारों से उनकी लव लाइफ से लेकर अफेयर से जुड़े सवाल बेबाकी के साथ पूछते हैं। अब इसके नए सीजन पर बड़ा अपडेट आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने 17 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कॉफी विद करण के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया कि कॉफी विद करण नए सीजन के साथ जल्द ही वापसी कर सकता है। आइए जानते हैं कि इस पॉपुलर शो के बारे में फिल्म निर्माता और डायरेक्टर करण ने क्या कहा है।

    सीजन 9 पर क्या बोल गए करण जौहर?

    करण जौहर इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइफ सेशन किया। खास बात है कि करण हमेशा अपने फैंस के साथ खुलकर बात करते हैं। हालिया लाइव सेशन में एक फैन ने करण से पूछा कि सीजन 9 कब आएगा। इसका जवाब देते हुए फिल्म निर्माता ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ये सीजन 8 नहीं, सीजन 9 है। बहुत जल्द आपके डिजिटल डेस्कटॉप पर।' करण के इस जवाब ने ही शो लवर्स की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- कानून के मैदान में ब्रिटिश सत्ता से भिड़े थे C Sankaran Nair, केसरी 2 में Akshay Kumar निभा रहे बहादुर वकील का किरदार

    शो का फॉर्मेट होगा अलग

    करण ने कॉफी विद करण के फॉर्मेट पर भी बात की। इससे अंदाजा लग गया है कि शो में कुछ नया बदलाव किया जा सकता है। करण का कहना है कि 'रैपिड फायर राउंड' को हटाने की संभावना है, क्योंकि अब वह खुद इसे बोरिंग मानते हैं। हटाया जा सकता है क्योंकि अब वो खुद इसे बोरिंग मानते हैं।

    कब शुरू हो सकता है कॉफी विद करण 9?

    साल 2004 से चलता आ रहा कॉफी विद करण शो सबसे पॉपुलर चैट शो है। इसमें बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार नजर आ चुके हैं। करण के बेबाक सवाल, मस्ती भरी बातें और गॉसिप इस शो को स्पेशल बनाते हैं। सीजन 9 के शुरुआत होने की बात करें, तो पिकंविला की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह शो साल 2025 की दूसरी छमहाी में ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: करण जौहर का खौला खून, जनरल डायर की परपोती की लूटर टिप्पणी पर हुए आगबबूला