Kesari Chapter 2: करण जौहर का खौला खून, जनरल डायर की परपोती की लूटर टिप्पणी पर हुए आगबबूला
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसकी कहानी जलियांवाला हत्याकांड पर आधारित होगी। वकील के किरदार में अक्की नजर आएंगे। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। अब फिल्ममेकर करण जौहर ने जनरल डायर की परपोती की लूटर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों के लिहाज से अक्षय कुमार के लिए साल 2025 थोड़ा बेहतर साबित हो सकता है। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी स्काई फोर्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्श किया। इसके बाद अब एक्टर साल 2019 की हिट फिल्म केसरी का दूसरा पार्ट लेकर सिनेमाघरों में आने वाले हैं। केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित होगा। इसमें अक्षय के साथ ही, अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बीच मूवी के निर्माता करण जौहर ने जनरल डायर की पोती की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है।
इन दिनों केसरी 2 के प्रमोशन में अक्षय कुमार बिजी चल रहे हैं और उनके साथ डायरेक्टर और फिल्म निर्माता करण जौहर भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में जनरल रेजिनाल्ड डायर की परपोती कैरोलीन डायर ने राज कोहली से मुलाकात की, जिनके परदादा बलवंत सिंह इस हमले में बच गए थे। इस दौरान का उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बलवंत को लुटेरा कहकर सभी को हैरान कर दिया। इस पर अब फिल्ममेकर करण जौहर ने प्रतिक्रिया देते हुए नाराजागी जाहिर की है।
करण जौहर का फूटा गुस्सा
हिंदुतस्तान टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रेस कॉनफ्रेंस फिल्म निर्माता ने कहा, 'मैं अपने शब्दों को कम नहीं करना चाहता, लेकिन वह कितनी हास्यास्पद है जो उसने कहा और वह कैसे कह सकती है? उसने एक नहीं, बल्कि हजारों लोगों को लूटर कहा? जो निर्दोष थे और शुभ दिन के लिए एकत्रित हुए थे। ये सोचते हुए कि कुछ अच्छा होगा, लेकिन दोखिए क्या हुआ।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: 'दोनों ही फिल्मों में खून...' केसरी 2 को CBFC की हरी झंडी, लोगों ने 'छावा' से तुलना कर किए सवाल
करण जौहर ने आगे कहा, 'तथ्य यह है कि उसने ऐसी चीज पर कमेंट किया है, जो मानवतावादी स्तर पर गुस्सा दिलाने वाली है। खून खौलता है, जब मैंने उस वीडियो को देखा। इस बात पर हैरानी होती है कि वह सबसे बड़े नरसंहार के लिए अनादर से भरे शब्दों का इस्तेमाल कर सकती है। मुझे उनकी बात गुस्सा दिलाती है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'
Photo Credit- Instagram
कब रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2?
इस फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका अदा कर रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद जनरल डायर और ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। रिलीज डेट की बात करें, तो केसरी चैप्टर 2 को 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा प्रदर्शन रहता है, यह देखना रोचक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।