Koffee With Karan 8: करण जौहर का अगला मेहमान बनेगा बॉलीवुड का ये एक्स कपल, खुलेंगे 'तलाक' से जुड़े राज?
Koffee With Karan Season 8 कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में अभी तक कई सेलिब्रिटीज मेहमान बनकर आ चुके हैं। पति-पत्नी से लेकर को-स्टार्स और बेस्ट फ्रेंड तक की जोड़ी आने के बाद अब कॉफी विद करण के काउच पर बॉलीवुड का एक्स कपल दिखाई देगा। दो साल पहले ही इस कपल ने अपने रास्ते अलग किए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan Season 8: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' की शुरुआत बी-टाउन के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ हुई थी। फिर बी-टाउन के भाइयों सनी देओल और बॉबी देओल आए। बेस्ट फ्रेंड सारा अली खान और अनन्या पांडे ने भी करण के काउच पर कई राज से पर्दा उठाया। आठवें सीजन में कई जोड़ियों ने काउच की शोभा बढ़ाई। अब करण के चैट शो में बी-टाउन के एक्स कपल आने वाले हैं।
अभी तक आपने कपल, दोस्त, सगे भाई, ननद-भाभी और कजिंस की जोड़ियों को करण के काउच पर देखा, लेकिन इस सीजन में पहली बार कोई एक्स कपल साथ में नजर आएगा। ये एक्स कपल कोई और नहीं बल्कि आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) होंगी। दोनों साल 2013 में भी बतौर कपल शो में नजर आए थे।
आमिर और किरण तलाक के बाद एक साथ आएंगे नजर
आमिर खान और किरण राव ने साल 2021 में अपना शादीशुदा रिश्ता खत्म कर लिया था और बतौर पैरेंट्स साथ में अपने बेटे की परवरिश करने का फैसला किया था। तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों तलाक के बाद पहली बार कॉफी विद करण 8 में नजर आएंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर और किरण ने शो के लिए अपनी शूटिंग भी पूरी कर ली है। उन्होंने पिछले हफ्ते अपने हिस्से की शूटिंग की थी।
आमिर और किरण के खुलेंगे पर्सनल राज?
रिपोर्ट के मुताकि, आमिर खान और किरण राव 'कॉफी विद करण 8' के आखिरी एपिसोड में नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि आमिर और किरण शो में खूब सारी मस्ती करने वाले हैं। करण होस्ट हों और कोई पर्सनल राज न खुले ऐसा नहीं हो सकता है। ये तो साफ है कि आमिर और किरण के तलाक का जिक्र जरूर किया जाएगा। दोनों क्यों अलग हुए और अब उनका रिश्ता कैसा है, उम्मीद है कि फैंस के इन सवालों का जवाब जरूर मिल जाएगा।
बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने साल 2021 में तलाक लेने का फैसला किया था। साल 2005 में आमिर ने पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देकर किरण से दूसरी शादी की थी। किरण और आमिर का एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।