Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee with Karan 8: जब करण जौहर की वजह से सड़क पर आ गए थे पिता यश, Rani Mukerji ने डायरेक्टर को किया एक्सपोज

    Koffee With Karan Season 8 फिल्ममेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 के अगले एपिसोड में बी-टाउन की फेमस कजिंस रानी मुखर्जी और काजोल आएंगी। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। प्रोमो में रानी ने कहा कि वह करण जौहर को एक्सपोज करने वाली हैं। देखिए वीडियो।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 27 Nov 2023 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    करण जौहर के शो में पहुंचीं रानी मुखर्जी और काजोल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' सेलिब्रिटीज गेस्ट के चलते सुर्खियों में रहता है। जब से चैट शो का आठवां सीजन शुरू हुआ है, तब से शो लाइमलाइट में है। पांच सक्सेसफुल एपिसोड के बाद अब छठे एपिसोड में बी-टाउन की दो बहनें आने वाली हैं, जो शो में मस्ती का तड़का लगाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉफी विद करण में महफिल जमाएंगी रानी और काजोल

    काफी समय से चर्चा हो रही थी कि 'कॉफी विद करण 8' में बी-टाउन की फेमस कजिंस आने वाली हैं। अब खुलासा हो गया है। ये बहनें कोई और नहीं बल्कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) हैं। चैट शो के नए प्रोमो में 'कुछ कुछ होता है' की टीना (रानी) और अंजलि (काजोल) करण जौहर के साथ मजेदार बातें करती हुई नजर आ रही हैं।

    जब सड़क पर आ गए थे करण जौहर के पिता

    'कॉफी विद करण सीजन 8' के नए प्रोमो की शुरुआत रानी मुखर्जी के स्टेटमेंट 'मैं आपको एक्सपोज करना चाहती हूं' से होती है। ये सुनकर करण जौहर के कान खड़े हो जाते हैं और काजोल मजे लेते हुए कहती हैं, "मुझे अभी से शो पसंद आ रहा है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    शो में करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' का एक किस्सा भी बताया। उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैं कुछ कुछ होता है की शूटिंग कर रहा था और मेरे पिता महबूब स्टूडियो के बाहर रोड पर खड़े होकर बात कर रहे थे। संजय दत्त ने पूछा, 'यश जी आप यहां क्या कर रहे हो?' उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने सेट लगाया है और मैं सड़क पर आ गया हूं।'"

    यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: करण जौहर ने किया खुलासा, बताया कैसे सलमान खान को फिल्में साइन करने के लिए करते हैं राजी

    रानी मुखर्जी ने करण पर लगाया आरोप

    प्रोमो में देखा गया कि रानी मुखर्जी करण जौहर पर खाना छीनने और हिट करने का आरोप लगा रही हैं। रानी ने कहा, "आपने मेरा खाना छीना और मुझे हिट किया।" करण ने इससे इनकार किया तो रानी ने उन्हें झूठा बताया। काजोल ने कहा, "यह अब्यूज था।" आखिर में काजोल मजाकिया अंदाज में करण के शो से निकलने की बात कहती हैं। प्रोमो भर ने फैंस को यकीन दिला दिया है कि ये एपिसोड फनी होने वाला है। लोग इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 25 Years of KKHH: अंजलि, राहुल और टीना की यादों को शेयर कर इमोशनल हुए करण जौहर, लिखा दिल छू देने वाला मैसेज