Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan: कॉफी विद करण के फिनाले के साथ खुला करण जौहर के रिश्ते का राज, क्यों बीच में फंसे डेविड धवन

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 03:27 PM (IST)

    Koffee With Karan 7 Finale करण जौहर का शो कॉफी विद करण जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है और इस हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले होगा। इस फिनाले में यू-ट्यूब सेंसेशन खास मेहमान बनकर पहुंचेंगे जिसके सामने करण अपने रिश्ते का राज खोलते दिखेंगे।

    Hero Image
    koffee with karan 7 finale karan johar relationship status revealed. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Koffee With Karan 7 Finale: करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस शो में विजय देवरकोंड़ा से लेकर जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, आलिया भट्ट, सामंथा रुथ प्रभु, आमिर खान जैसे कई सितारे नजर आए। अब इस सीजन का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है। जिसमें बॉलीवुड के कोई बिग स्टार्स नहीं, बल्कि रोस्टर आने वाले हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'कॉफी विद करण' 7 के ग्रैंड फिनाले की एक झलक शेयर की है। जिसमें वह अपने रिश्ते का राज खोलते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के रिश्ते पर से उठा पर्दा कही ये बात

    करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है। यह शो का 13वां एपिसोड है। इस फिनाले एपिसोड में खास मेहमान बनकर पहुंचे तन्मय भट्ट, कुशा कपिहा, निहारिका एनएम और दानिश सैत। हमेशा सबके रिश्तों को लेकर डिटेल्स निकलवाने वाले करण जौहर को जब खास मेहमानों ने रोस्ट किया तो उनके पसीने छूट गए। इस प्रोमो में ये चारों मिलकर निर्माता की हरकतों की जमकर खिल्ली उड़ाते उए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं इनके सामने आखिरकार करण ने अपने रिश्ते का राज भी खोल दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    आखिर क्यों बीच में फंसे डेविड धवन

    करण जौहर ने हाल ही में जब वरुण धवन शो में आए थे तो उनके सामने बातों ही बातों में अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया। जिसके बाद निहारिका ने उनसे अपने रिश्ते के बारे में भी बताने के लिए कहा। करण जब आनाकानी करने लगे तो कुशा कपिहा ने वरुण धवन को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे सुन तुरंत ही तन्मय भट्ट बोल पड़े कि 'क्या आप डेविड धवन को डेट कर रहे थे'। तन्मय की ये बात सुनकर करण जौहर भी हैरान रह गए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह डेविड धवन को डेट नहीं कर रहे, लेकिन उनके बेटे वरुण धवन को गलती से करण जौहर के एक्स रिलेशनशिप के बारे में पता चल गया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    इस दिन होगा 'कॉफी विद करण 7' का फिनाले

    इसके अलावा करण जौहर और आलिया भट्ट का भी रोस्टर ने खूब मजाक उड़ाया। 'कॉफी विद करण 7' के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो इसका फाइनल एपिसोड 29 सितंबर 2022 को रात को 12 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑन एयर होगा। इस सीजन में टोटल 13 एपिसोड ऑन एयर हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: डेटिंग को लेकर गौरी खान ने बेटे आर्यन खान को दी खास सलाह, जानकर हो जाएंगे हैरान


    यह भी पढ़ें: Koffee with Karan: चैट शो में खुली अनन्या पांडे की पोल! बेटी की डेटिंग पर मां भावना पांडे ने दिया ऐसा रिएक्शन