Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee with Karan: चैट शो में खुली अनन्या पांडे की पोल! बेटी की डेटिंग पर मां भावना पांडे ने दिया ऐसा रिएक्शन

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 11:34 AM (IST)

    Koffee with Karan 7 चर्चित चैट शो कॉफी विद करण में हर बार कुछ नए खुलासे होते हैं। इस बारे की गेस्ट गौरी खान भावना पांडे और महीप कपूर रहीं। शो में कई मजेदार खुलासे होने के साथ ही अनन्या पांडे की डेटिंग को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई।

    Hero Image
    File Photo of Karan Johar and Ananya Pandey

    नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 की शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। हर बार नए गेस्ट आते हैं और वह पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे करते हैं, जो उस एपिसोड का सबसे हाईलाइटिंग स्टेटमेंट बन जाता है। हाल ही में शो का 12वां एपिसोड शूट किया गया, जिसमें गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे गेस्ट बन कर पहुंचीं। गौरी खान को तो सभी जानते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि महीप कपूर, संजय कपूर की पत्नी हैं और भावना पांडे, अनन्या पांडे की मां हैं।  इन तीनों ने अपनी पर्सनल लाइफ और बच्चों से जुड़े कई खुलासे किए, लेकिन जिस बात से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह था अनन्या पांडे को लेकर किया गया करण जौहर का स्टेटमेंट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे की करण जौहर ने खोली पोल

    शो में करण जौहर ने गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे से उनकी पर्सनल लाइफ, बच्चे और बच्चों की जिंदगी से जुड़ी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत सवाल किए। इन सबमें एक सवाल डेटिंग को लेकर था, जिस पर गौरी ने कहा कि वह बेटी सुहाना को यह एडवाइस देना चाहेंगी कि एक साथ दो लड़कों को कभी डेट मत करो। गौरी खान का इतना ही कहना था कि झट से करण जौहर ने दो लोगों को एक साथ डेट करने पर अनन्या पांडे का नाम ले लिया। करण ने कहा कि अनन्या पांडे ने एक वक्त पर एक साथ दो लोगों को डेट किया था।

    इतना सुनते ही भावना पांडे ने करण जौहर को हैरानी भरी नजरों से देखा। फिर बेटी के बचाव में भावना ने कहा कि वो दोनों के बारे में सोच रही थी और उसने एक से ब्रेकअप कर लिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bhavana Pandey (@bhavanapandey)

    अफेयर को लेकर आई थी खबरें

    जानकारी के लिए बता दें कि अनन्या पांडे का नाम ईशान खट्टर और कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ा था। हालांकि, इन्होंने कभी अपने रिलेशन को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया। मगर ऐसी खबरें थी कि अनन्या का कार्तिक और ईशान के साथ अफेयर था। 

    यह भी पढ़ें: KBC: हॉटसीट पर बैठेंगी इस सीजन की सबसे यंग कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन से आराध्या को लेकर पूछेंगी ये मजेदार सवाल