Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 7: डेटिंग को लेकर गौरी खान ने बेटे आर्यन खान को दी खास सलाह, जानकर हो जाएंगे हैरान

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 03:24 PM (IST)

    गौरी खान महीप कपूर और भावना पांडे के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 7 में नजर आने वाली है। इस दौरान तीनों सेलेब्स अपने और परिवार से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर करती नजर आएंगी।

    Hero Image
    Gauri Khan, Aryan Khan, Koffee With Karan

     नई दिल्ली, जेएनएन। Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) का फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) इन दिनों दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। यह शो हर हफ्ते गुरुवार को टेलीकास्ट होता है। अब तक करण के शो में कई सेलेब्स नजर आ चुके हैं। आज यानी 22 सितंबर को कॉफी विद करण का 12वां एपिसोड आने वाला है, जिसमे गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे की जोड़ी नजर आएंगी। तीनों सेलेब्स इस दौरान अपने और परिवार से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर करते नजर आएंगी। इसी बीच गौरी खान बड़े बेटे आर्यन को डेटिंग पर खास सलाह भी देती नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेटिंग को लेकर गौरी खान ने बेटे आर्यन को दी ये सलाह

    View this post on Instagram

    A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

    खबर है कि गौरी ने शो में बेटे आर्यन के लिए एक खास एडवाइस दी है। दरअसल, रैपिड फायर के दौरान करण ने गौरी से डेटिंग सलाह के बारे में पूछा जो वह आर्यन खान को देना चाहेंगी। ऐसे में गौरी ने बेहद मजेदार जवाब दिया, “जब तक आप शादी करने का फैसला नहीं कर लेते, तब तक आप जितनी चाहें उतनी लड़कियों को डेट करें और फिर पूर्ण विराम। वहीं उन्होंने बेटी सुहाना के लिए कहा, "कभी भी दो लड़कों को एक साथ डेट न करें।

    17 साल पहले शो में नजर आई थीं गौरी

    View this post on Instagram

    A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

    इस शो में दूसरी बार गौरी खान नजर आएंगी। पहली बार गौरी खान साल 2005 में 'कॉफी विद करण' शो में  पति शाहरुख खान के साथ पहुंची थीं। शो के दौरान शाहरुख और गौरी ने करण जौहर संग अपने करीबी रिश्ते पर बात की थी। 'कॉफी विद करण' के अलावा गौरी खान अपने अपकमिंग शो 'ड्रीम होम्स विद गौरी खान' में भी नजर आएंगी। इस शो में गौरी अलग-अलग सेलेब्रिटी के घरों में काम करती और उनका मेकओवर करती नजर दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- Raju Srivastava Funeral: राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में सुनील पाल से फैन ने मांगी सेल्फी, हुए दंग