Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब 'उर्दू प्ले' के कारण Ameesha Patel बनीं 'कहो ना प्यार है' की एक्ट्रेस

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 10:03 PM (IST)

    Ameesha Patel अमीषा पटेल फिल्म एक्ट्रेस है। वह जल्द कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाती नजर आनेवाली है। अब उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में विस्तार से बात की है। उनके माता-पिता पहले फिल्मों के लिए तैयार नहीं थे।

    Hero Image
    Ameesha Patel: अमीषा पटेल फिल्म एक्ट्रेस है।

    Ameesha Patel: फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल बॉलीवुड की पहली फिल्म से ही सफलता प्राप्त करने वाली चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक है। हालांकि, फिल्म को लेकर उनकी जर्नी भी सरल नहीं थी। उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस अपना करियर बनाए। उनके माता-पिता की इच्छा थी कि वह पढ़-लिखकर प्रोफेशनल काम करें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

    अमीषा पटेल के माता-पिता की क्या थीं इच्छा?

    इस बारे में अमीषा पटेल ने 'कहो ना प्यार है' फिल्म को लेकर दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है। वह कहती हैं,

    "राकेश रोशन और मेरे पिता बचपन के दोस्त है। जब मैं 16 साल की थी, तब ऋतिक रोशन के पिता ने मुझे एक कार्यक्रम में डांस करते हुए देख लिया था। इसके बाद उन्होंने मेरे पिता से कहा था कि वह जब अपने बेटे को लॉन्च करेंगे तो वह साथ में मुझे भी लांच करेंगे। तब मेरे पिता ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि मेरी बेटी पढ़ने के लिए अमेरिका जा रही है और फिल्म तो बहुत दूर की बात है।"

    अमीषा पटेल को फिल्मों में काम करने की अनुमति कैसे मिली?

    अमीषा पटेल आगे कहती है,

    "इसके बाद पिताजी ने मुझे 4 वर्षों के लिए अमेरिका भेज दिया। अमेरिका में मैंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और फिर वापस आ गई। इसके बाद मैंने माता-पिता के कहे अनुसार एक कंपनी में फाइनेंस का काम किया। हालांकि, मेरा मन नहीं लग रहा था और मैंने एक उर्दू प्ले किया, जिसे देखकर मेरे माता-पिता को विश्वास हो गया कि मैं फिल्मों के लिए ही बनी हूं और उन्होंने मुझे इस फिल्म को करने के लिए सहमति दे दी।"

    अमीषा पटेल आगे कहती है,

    "मेरे माता-पिता ने एक शर्त भी लगाई कि मैं हमेशा ऐसी फिल्में करूंगी। जिनमें कोई अच्छा बैनर या डायरेक्टर होगा और घरवालों ने मुझे जो वैल्यू सिखाए हैं। मैं उनका पालन करूंगी।" 

    अमीषा पटेल को फिल्म कहो ना प्यार है कैसे मिली?

    जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि उन्हें फिल्म कहो ना प्यार है कैसे मिली। इसपर उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन ने उन्हें खाने के लिए घर पर बुलाया और उन्हें देखने के 10 मिनट बाद ही फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया। इसके बाद, उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। कहो ना प्यार है फिल्म में उनके अलावा ऋतिक रोशन की अहम भूमिका थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।