Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Video: दुबई में सलमान खान ने सानिया मिर्जा के बेटे संग की मस्ती, दोनों ने यूं बिताया क्वालिटी टाइम

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Had Fun Time With Sania Mirza Son किसी का भाई किसी की जान एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाईजान सानिया मिर्जा के बेटे संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 26 Apr 2023 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Had Fun Time With Sania Mirza Son, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Had Fun Time With Sania Mirza Son: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हाल ही में ईद पर रिलीज हुई है। फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू मिला है। फिर भी फैंस की भाईजान के लिए दिवानगी खत्म नहीं हो रही है। थिएटर्स में KKBKKJ को देखने के लिए फैंस की भीड़ लगातार जुट रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई पहुंचे सलमान खान

    किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए सलमान खान ईद के मौके पर दुबई गए थे। जहां उन्होंने फैंस के लिए कुछ इवेंट्स भी किए। इस बीच एक्टर की मुलाकात टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बेटे इजहान और उनकी बहन अनम मिर्जा से हुई। दुबई से अब तीनों का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    सानिया मिर्जा के बेटे से की मुलाकात

    दरअसल, अनम और इजहान भी दुबई में सैर पर निकले थे। इस दौरान उनसे सलमान खान मिले और तीनों ने मिलकर खूब मस्ती की। अनम ने दुबई से अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    वायरल हुआ वीडियो

    अनम मिर्जा ने वीडियो में अपने दिनभर की जर्नी को दिखाया। जिसमें सानिया मिर्जा के बेटे के साथ सलमान खान कई सारे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ अनम ने कैप्शन में लिखा, "दुबई में 24 घंटे। आने वाले मुश्किल हफ्ते के लिए रिचार्ज हो रही हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Anam Mirza (@anammirzaaa)

    KKBKKJ की बॉक्स ऑफिस पर हालत

    किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया। पहले दिन फिल्म ने देशभर में 15.81 करोड़ के साथ ओपनिंग की। वहीं, शनिवार को 25.75 करोड़ और रविवार को 26.61 करोड़ का कलेक्शन किया।

    100 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

    मंगलवार को KKBKKJ की कमाई में कुछ गिरावट आई। फिर भी किसी का भाई किसी की जान ने 7 से 8 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर लिया। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं।