Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Video: सलमान खान को सरेआम फैन ने शादी के लिए किया प्रपोज, दबंग ने भी चालाकी से दिया ऐसा जवाब

    Salman Khan Got Wedding Proposal From Fan सलमान खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी एक फैन शादी के लिए प्रपोज कर रही है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 26 Apr 2023 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    Salman Khan Got Wedding Proposal From Fan, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Got Wedding Proposal From Fan: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। भाईजान के फैंस उनकी फिल्म देखने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने किया लाइव इवेंट

    किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए सलमान खान इन दिनों दुंबई गए हुए हैं। जहां उन्होंने एक लाइव इवेंट भी किया। इवेंट से अब एक्टर के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है। वीडियो में भाईजान को उनकी एक फैन शादी के लिए सरेआम प्रपोज कर रही है।

    फैन ने सरेआम किया प्रपोज

    वीडियो में सलमान खान स्टेज पर वॉक कर रहे हैं और फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच ऑडियंस में बैठी एक फैन ने चिल्लाते हुए कहा, "सलमान मुझसे शादी कर लो।" इस पर सलमान ने भी चालाकी दिखाते हुए पब्लिक में बैठे एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा, "आपकी शादी उनसे करा दू मैं।"

    सलमान को मिली अजीब सलाह

    सलमान खान के इतना कहते ही उनकी एक और फैन भीड़ में से उठी और चिल्लाते हुए कहा, "सलमान शादी नहीं करनी है, कभी नहीं करनी है।" इस पर भाईजान ने भी मजाक करते हुए कहा, "नहीं करनी है, कभी नहीं करनी है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    नाराज हुए भाईजान के फैंस

    सलमान खान के वो फैंस जो उन्हें शादी-शुदा देखना चाहते हैं वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जताने लगे। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "यार लोग और भड़का रहे है कि शादी नहीं करनी है, करने दो उसको शादी।" एक अन्य फैन ने कहा, "अरे क्यों मना कर रहे हैं उसको।"

    सलमान का वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान के बाद सलमान खान की फिल्म अब स्पाई एजेंट फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। फिल्म में भाईजान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। इन दोनों के साथ अगले पार्ट में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।