Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल ने दिखाया दूसरी दुल्हन का चेहरा, फैंस ने जोड़ा आश्रम की बोल्ड एक्ट्रेस से नाम

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 06:39 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो टीवी के बाद ओटीटी पर भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। कपिल का नाम उन चुनिंदा कॉमेडियन की लिस्ट में शामिल है जो फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इन दिनों एक्टर की सफल फिल्म के सीक्वल (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) की चर्चा चल रही है। जिसका नया पोस्टर अब जारी किया गया है।

    Hero Image
    किस किसको प्यार करूं 2 (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी की दुनिया पर राज करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीवी के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनके शो को दर्शकों का प्यार मिला है। अब वह फिल्मों में भी अपने टैलेंट को दिखाने की तैयारी कर चुके हैं। कपिल शर्मा अपने करियर में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उनकी पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं को खूब पसंद किया गया था। अब इसके सीक्वल पर कपिल काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Poster) शेयर किया गया है। इससे पहले मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह दुल्हन के साथ नजर आ रहे थे, जो धर्म से मुस्लिम लग रही थी। इसके बाद अब उनकी दूसरी दुल्हन का पोस्टर साझा किया गया है। खैर, इस बार भी दुल्हनियां का चेहरा घूंघट से छुपा हुआ है। 

    आखिर कौन है कपिल की दुल्हन?

    कपिल शर्मा की फिल्म का पोस्ट देखने के बाद फैंस के मन में यह बड़ा सवाल है कि आखिर उनकी दुल्हन का रोल किस एक्ट्रेस ने निभाया है। फिल्म के पहले पार्ट में उनकी चार पत्नियां थीं, लेकिन फिलहाल मेकर्स ने स्टोरी की कहानी पर कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    ये भी पढ़ें- ईद पर Kapil Sharma ने मुस्लिम लड़की से किया निकाह, 'बेगम' के साथ सहरा पहने कॉमेडियन की पहली फोटो आई सामने

    हालांकि, किस किसको प्यार करूं 2 के दूसरे पोस्टर को देखने के बाद फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि उनकी दूसरी पत्नी कौन हैं। ओटीटी प्ले की रिपोर्ट की मानें, तो ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि उनके साथ पोस्टर में नजर आने वाली दुल्हन कोई और नहीं, बल्कि बॉबी देओल की आश्रम सीरीज की एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी हैं। द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में कपिल ने एक्ट्रेस के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी।

    फिल्म का पहले पार्ट को मिला था लोगों का प्यार

    कपिल शर्मा की इस मूवी के पहले पार्ट को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। खासकर टीवी पर भी इस मूवी को खूब देखा गया था। किस किसको प्यार करूं में दिखाया गया था कि कपिल तीन बीवियों के बीच फंसे हुए थे। अब इसके दूसरे पार्ट में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कपिल शर्मा किस किसको प्यार करते नजर आएंगे। फिलहाल सीक्वल की कहानी साफ नहीं हुई है।

    Photo Credit- Instagram

    डायरेक्शन की बात करें, तो इसे अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। वहीं, रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि घूंघट के पीछे की दुल्हन कौन होगी और कपिल की फिल्म की कहानी में इस बार क्या नया देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Sumona Chakravarti शो की वजह से खरीद पाई घर, बताई The Kapil Sharma Show छोड़ने की असल वजह