Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड का पहला गाना जिसमें एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, सिनेमाहॉल में देखकर शर्मा गए थे लोग

    किमी काटकर को अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है। एक्ट्रेस जब फिल्म एडवेंचर ऑफ टार्जन में आई थी तो अपनी कातिलाना अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना दिया था। इस फिल्म की हीरोइन के अलावा इसके एक्टर हेमंत बिरजे की भी एक अलग ही कहानी है। दोनों रातों-रात स्टार बन गए। फिल्म को हॉल में देखने गए लोग भी शर्मा गए।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म टार्जन में किमी काटकर और हेमंत बिरजे (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। धर्मेंद्र (Dharmendra) और गोविंदा ( Govinda) जैसे दिग्गजों कलाकारों के दौर में डायरेक्टर बब्बर एक नया चेहरा लेकर आए जिसने तहलका मचा दिया। इस फिल्म ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और आकर्षित किया।

    कौन हैं हेमंत बिरजे?

    एक्टर का नाम था हेमंत बिरजे जिनकी पहली फिल्म ने बॉलीवुड की बोल्डनेस और स्टाइल के सारे मानदंड तोड़ दिए। लेकिन यह सिर्फ उनकी कद-काठी नहीं थी जिसने अकेले ये काम किया। इस मूवी की हीरोइन और जुम्मा-चुम्मा गर्ल किमी काटकर (Kimi Katkar ) भी खूब वायरल हुईं। प्रसिद्धि से पहले, हेमंत बिरजे (Hemant Birje) मुंबई में एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते थे। निर्देशक बब्बर सुभाष एक मज़बूत लेकिन रिजर्व अभिनेता की तलाश में थे और उन्हें हेमंत बिरजे में वह किरदार बिल्कुल सही लगा। उनकी पहली फिल्म, एडवेंचर्स ऑफ टार्जन (1985), एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसने उन्हें रातोंरात प्रसिद्धि दिला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- कहां गायब हैं 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल? 32 साल से जी रहीं गुमनामी की जिंदगी, कभी एक बोल्ड सीन से बन गई थीं सनसनी

    डायरेक्टर को पसंद आई उनकी कद काठी

    अपने अभिनय, गायन और रोमांस के लिए मशहूर उस दौर के आम नायकों के विपरीत, हेमंत बिरजे ने अपनी प्रभावशाली गठीली काया से दर्शकों का दिल जीत लिया। किमी काटकर ने अपने बोल्ड सीन्स विशेष रूप से गाने 'मेरे पास आओगे मेरे साथ नाचोगे' और 'आजा मैं सिखा दूं तुझे प्यार' में दर्शकों को उनके स्टंट्स के साथ-साथ स्क्रीन पर मुख्य अभिनेताओं की निडरता ने भी आश्चर्यचकित कर दिया।

    किमी काटकर को खूब मिली पॉपुलैरिटी

    एडवेंचर्स ऑफ टार्जन अपने सेंसेशनल सीन्स,खासकर हेमंत बिरजे और किमी काटकर के बीच के दृश्यों के कारण खूब वायरल हुई। जहां हेमंत बिरजे को 'भारतीय टार्ज़न' के रूप में प्रसिद्धि मिली, वहीं किमी काटकर को उस दौर की 'सेक्स सायरन' कहा गया। फिल्म की सफलता में इसके लोकप्रिय साउंडट्रैक का भी योगदान था।

    बड़े-बड़े एक्टर्स को लग गया था झटका

    टार्ज़न, माई टार्जन, आजा मैं सिखा दूं तुझे प्यार में बहुत ही हाई लेवल की इंटीमेसी दिखाई गई जिससे कई दर्शक सिनेमा में एक दूसरे से आंखें मिलाने में असहज महसूस कर रहे थे, क्योंकि वे इसकी बोल्डनेस से दंग रह गए थे। एडवेंचर्स ऑफ टाजर्न एक बड़ी सफलता थी जिसने हेमंत बिरजे को एक लोकप्रिय हस्ती के रूप में स्थापित कर दिया। अपने डेब्यू के बाद, उन्होंने कथित तौर पर एक साथ 107 फिल्में साइन कीं, जिससे धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे स्थापित सितारों में चिंता पैदा हो गई, क्योंकि उन्हें डर था कि यह नया एक्टर उनके करियर पर ग्रहण लगा देगा।

    यह भी पढ़ें- Kimi Katkar की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसमें गलती से खिसक गई थी उनकी ड्रेस, डायरेक्टर ने सीन नहीं किया डिलीट