Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kimi Katkar की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसमें गलती से खिसक गई थी उनकी ड्रेस, डायरेक्टर ने सीन नहीं किया डिलीट

    किमी काटकर को अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है। किमी अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ नजर आईं। उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्में किया और अब इंडस्ट्री से कोसों दूर हैं। लेकिन एक टाइम था जब किमी इंडस्ट्री में आईं और तहलका मचा दिया। अपनी फिल्म टार्जन से वो रातोंरात सेंसेशन बन गईं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 15 May 2025 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    किमी काटकर की फिल्म टार्जन की सीन (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज आती और जाती रहती हैं। कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें आते ही वो मुकाम मिल जाता है और वो हिट एक्ट्रेसेज की कैटेगरी में शामिल हो जाती हैं वहीं कुछ गुमनामी का रास्ता चुन लेती हैं। कई ऐसे किस्से हैं जिनमें ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कुछ ही प्रोजेक्ट पर काम किया, शायद एक फिल्म, एक गाना, एक सीन से मशहूर हुए, लेकिन आखिरकार रहस्यमय कारणों से इंडस्ट्री छोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बड़े सुपरस्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम

    आज आपको बी-टाउन की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिनका उस समय किया एक गाना कल्ट क्लासिक बन गया और आज भी पार्टी प्लेलिस्ट में शामिल है। उन्हें अपने समय की बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है। इस फिल्म के एक सीन ने विवाद खड़ा कर दिया था। एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे एक्टर्स के साथ भी काम कर चुकी हैं। इस एक्ट्रेस का नाम है किमी काटकर।

    यह भी पढ़ें: 2 मिनट का न्यूड सीन देकर मचाई थी सनसनी, जूनियर आर्टिस्ट की हैं बेटी, आज गुमनामी के साये में 'टार्जन गर्ल'

    डायरेक्टर ने फिल्म से नहीं हटाया वो सीन

    किमी काटकर ने साल 1985 में फिल्म पत्थर दिल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उसी साल वह ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आईं। बब्बर सुभाष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह हेमंत बिरजे के साथ मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म में एक वार्डरोब मालफंक्शन की खबर आई थी, जिसे फाइनल कट से भी हटाया नहीं गया और इसके लिए किमी काटकर का नाम चर्चा में आ गया। एक्ट्रेस अपने न्यूड सीन की वजह से काफी चर्चा में रहीं। फिल्म ने इस सीन की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी और सुपर डुपर हिट हुई। दिक्कत तो यह तक हो गई कि फिल्म की टिकट तक मिलना मुश्किल हो गया था। किमी ने डायरेक्टर से फिल्म का वो सीन हटाने के लिए लाख जतन किए लेकिन डायरेक्टर ने उनकी एक नहीं सुनी।

    वहीं साल 1991 में उन्होंने मशहूर फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इस फिल्म का गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाना एक कल्ट क्लासिक बन गया और इस गाने में चमचमाती लाल ड्रेस में लड़की को शानदार बीट्स पर नाचते हुए देखना कोई भूल नहीं सकता।

    यह भी पढ़ें: कहां गायब हैं 'जुम्मा-चुम्मा' गर्ल? 32 साल से जी रहीं गुमनामी की जिंदगी, कभी एक बोल्ड सीन से बन गई थीं सनसनी