Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक आया सामने, स्पाई एजेंट के स्टनिंग अवतार से लगाई आग

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 02:02 PM (IST)

    Kiara Advani War 2 Look: अभिनेत्री कियारा आडवाणी आने वाले समय में सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगी। इस मूवी से एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक सामने आया आ गया है, जिसमें वह स्पाई एजेंट के अवतार में दिखाई दे रही हैं। 

    Hero Image

    कियारा आडवाणी वॉर 2 लुक (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यशराज बैनर तले बनने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर 2 इस साल की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर देखी जा रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस मूवी में अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका अदा करती हुईं नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच वॉर पार्ट 2 से कियारा का लेटेस्ट लुक सामने आ गया है, जो ये साफ बता रहा है कि मूवी में वह एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। आइए एक नजर एक्ट्रेस के वॉर 2 अवतार पर डालते हैं। 

    वॉर 2 से कियारा का लुक आउट

    कुछ समय पहले वॉर 2 का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें कियारा आडवाणी का बिकिनी अवतार देखने को मिला था। लेकिन अब मेकर्स की तरफ से फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया है, जिसकी झलक कियारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी हाथ में बंदूक और ब्लैक एजेंट आउटफिट में नजर आ रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- War 2 में खलनायक बनने के लिए Jr NTR ने वसूली इतनी मोटी रकम, फीस जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली!

    kiaraaliaadvan

    जो ये बताने के लिए काफी हैं कि वॉर 2 में ऋतिक रोशन के अलावा कियारा का किरदार भी स्पाई एजेंट का होगा। हालांकि, ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वह ऋतिक और जूनियर एनटीआर में से किसकी साइड पर रहेंगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो वॉर 2 से कियारा आडवाणी का ये लुक काफी स्टनिंग है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

    WAR 2 (1)

    सिर्फ कियारा ही नहीं बल्कि यशराज फिल्म्स की तरफ से वॉर 2 से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के भी लेटेस्ट पोस्टर्स को शेयर किया गया है, जिनमें इन दोनों कलाकारों का अंदाज काफी सॉलिड दिख रहा है। 

    कब रिलीज होगी वॉर 2

    करीब 6 साल के लंबे इंतजार के बाद यशराज स्पाई यूनिवर्स के तहत वॉर 2 का सीक्वल आ रहा है। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया था। वॉर 2 से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि छावा के बाद ये मूवी इस साल कमाई के मामले में नए कीर्तिमान रचेगी। गौर किया जाए वॉर 2 की रिलीज डेट की तरफ तो 14 अगस्त 2025 को ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- War 2: दीपिका पादुकोण के फुट स्टेप फॉलो करती दिखीं Kiara Advani, वॉर 2 से वायरल हुआ बोल्ड लुक