Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kiara Advani के बिकिनी सीन को देखकर थिएटर में क्रेजी हो गए फैंस, वीडियो हुआ वायरल

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:56 PM (IST)

      जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर एनटीआर के बर्थडे पर रिलीज किया गया था। इसका जब टीजर रिलीज किया गया जिसमें कियारा बहुत ही छोटी सी झलक में बिकिनी पहने नजर आ रही थीं। कियारा का ये बिकिनी लुक एक बार फिर से वायरल हो रहा है।

    Hero Image


    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यस राज फिल्म्स (YRF) की वॉर 2 का टीजर ठीक एक महीने पहले 20 मई, 2025 को रिलीज किया गया था। इसे जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था, लेकिन ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाहॉल में चिल्लाने लगे फैंस

    अब, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल किसी मूवी के दौरान वॉर 2 का टीजर सिनेमाघरों में चलाया जा रहा है। इस बीच जैसे ही कियारा का बिकिनी शॉट आता है, फैंस सिनेमाहॉल में हूटिंग करना शुरू कर देते हैं।

    कियारा के फैंस का ये क्रेजी रिएक्शन है और अभिनेत्री ने भी इस पर रिएक्ट किया है। कियारा के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसे अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिल आंखों वाला इमोजी बनाकर शेयर किया है।

    छोटे से शॉट में ही खींचा ध्यान

    टीजर में कियारा की सिर्फ दो छोटी सी झलकियां थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका बिकिनी लुक चर्चा का विषय बन गया था। टीजर शेयर करते हुए कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,"इसमें बहुत कुछ पहली बार हुआ है। पहली वाईआरएफ फिल्म। पहली एक्शन फिल्म। पहली बार इन दो बेहतरीन हीरो के साथ। अयान के साथ पहला कोलेबोरेशन और हां, पहला बिकिनी शॉट।

    कब है कियारा आडवाणी की ड्यू डेट?

    वहीं कियारा जल्द ही मां बनने वाली हैं। कथित तौर पर, अभिनेत्री की ड्यू डेट इस साल जुलाई में है। हालांकि, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। कुछ दिनों पहले,फादर्स डे पोस्ट में, कियारा ने अपने बेबी शॉवर की एक तस्वीर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शेयर की थी जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे।

    वॉर 2 के अलावा कियारा के पास टॉक्सिक भी है, जिसमें यश मुख्य भूमिका में हैं। वॉर 2, 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी, जबकि टॉक्सिक अगले साल मार्च में बड़े पर्दे पर आएगी।