Kiara Advani को बेटी में चाहिए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबियां, खुद बताया था कितने बच्चों की बनना चाहती हैं मां
बॉलीवुड के गलियारों से एक बार फिर खुशखबरी आई है। फैंस के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के ढाई साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इस बीच ही शेरशाह एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें इस एक्ट्रेस की खूबियां अपनी बेटी में चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kiara Advani Baby Girl: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे फेज में हैं। 28 फरवरी को एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की घोषणा के चार महीने बाद कपल ने अपनी पहली संतान का स्वागत किया। कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई 2025 की रात बेटी को जन्म दिया। ये खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों का तांता लग गया।
हालांकि, इस बीच ही कियारा आडवाणी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन्होंने शादी से पहले दिया था। इसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि वह किस एक्ट्रेस की क्वालिटी अपनी बेटी में चाहती हैं। इतना ही नहीं, कियारा आडवाणी ने ये भी बताया था कि शादी के बाद उन्हें टोटल कितने बच्चे चाहिए।
इस एक्ट्रेस की क्वालिटी बेटी में चाहती हैं कियारा आडवाणी
टॉक इंडिया नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने कियारा आडवाणी का एक पुराना बयान शेयर किया है, जो फिल्म गुड न्यूज के टाइम का है। अक्षय कुमार-दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार अदा किया था। इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि वह किस एक्ट्रेस की क्वालिटी अपने बेबी में चाहती हैं।
यह भी पढ़ें- Kiara Advani Baby Girl: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पैरेंट्स, घर में गूंजी नन्ही परी की किलकारियां
इसका जवाब देते हुए कियारा आडवाणी ने कहा था, "अगर उनकी बेटी होती हैं, तो वह करीना की तीन क्वालिटी उसमें डालना चाहेंगी। करीना का कांफिडेंस, उनका एक्सप्रेशन और उनका औरा। इनकी हर क्वालिटी मैं अपनी बेटी में चाहती हूं, क्योंकि करीना हर चीज में 10 में से 10 हैं"।
Photo Credit- Instagram
कियारा आडवाणी ने बताया था कितने बच्चे चाहिए?
इस पुराने इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने ये भी बताया था कि उन्हें ट्विन्स दो लड़की चाहिए या दो लड़का? तो 'कबीर सिंह' एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था, "भगवान मुझे सिर्फ दो हेल्दी बेबी चाहिए। उन्होंने बताया था कि उन्हें एक लड़की और एक लड़का चाहिए"।
Photo Credit- Instagram
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। हालांकि, उनकी प्रेम कहानी शेरशाह के सेट पर आगे बढ़ी। दोनों ने जैसलमेर, राजस्थान में करीबी लोगों की मौजूदगी सिद्धार्थ संग सात फेरे लिए थे। उनकी शादी की वीडियोज बहुत वायरल हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।