Kiara Advani Birthday: ससुराल में कियारा आडवाणी का पहला जन्मदिन, नाइटसूट में किया सेलिब्रेट, फोटो हुई वायरल
Kiara Advani Birthday Celebration बॉलीवुड एक्ट्रेस 31 जुलाई 2023 को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। शादी के बाद पति सिद्धार्थ मल्होत्रा और ससुराल में कियारा का ये पहला बर्थडे है। उन्होंने अपनी फैमिली के साथ इस खास पल को खूब एन्जॉय किया। सोशल मीडिया पर कियारा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली है। आइए आपको दिखाते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Advani Birthday Celebration: बी-टाउन की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी आज 31 साल की हो गई हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस का ये पहला बर्थडे है, जिसे उन्होंने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और फैमिली-फ्रेंड के साथ सेलिब्रेट किया है। इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
कियारा ने शादी के बाद मनाया पहला बर्थडे
31 जुलाई 2023 को अपना 31वां जन्मदिन मना रहीं कियारा आडवाणी के लिए ये बर्थडे खास है, क्योंकि ये उनकी शादी के बाद पहला जन्मदिन है। उनके मिड-नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन से एक तस्वीर सामने आई है, जो उनके एक दोस्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उनके दोस्त ने कियारा को बर्थडे विश किया है।
फोटो में कियारा डाइनिंग टेबल के सामने खड़ी हुई दिख रही हैं। वह धारियों वाली नाइटसूट पहना है और खुले बाल व नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कियारा अपने थ्री टियर केक कट करने से पहले आंख बंद करके विश मांगती नजर आ रही हैं। उनके घर को पिंक और व्हाइट बलून से सजाया गया है। ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
कियारा और सिद्धार्थ की शादी
'शेरशाह' स्टार्स सिद्धार्थ और कियारा ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 7 फरवरी को राजस्थान में सात फेरे लिये थे। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ बी-टाउन के पावर कपल की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
कियारा आडवाणी का करियर
चाहे 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की साक्षी हों या फिर 'कबीर सिंह' की प्रीती, कियारा आडवाणी ने अपने हर किरदार को बेहतरीन तरीके से जीया है। 31 जुलाई 1991 को जन्मीं आलिया आडवाणी उर्फ कियारा ने साल 2014 में फिल्म 'फगली' मूवी से डेब्यू किया था। कियारा की किस्मत चमकी फिल्म 'एमएस धोनी' से।
'एमएस धोनी' की साक्षी बनकर कियारा ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की और 'कबीर सिंह' (2019) ने कियारा को बॉलीवुड का स्टार बना दिया। 'शेरशाह' और 'भूल भुलैया 2' जैसी हिट फिल्म के बाद आखिरी बार कियारा को 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था। जल्द ही वह राम चरण के साथ फिल्म 'गेमचेंजर' में दिखाई देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।