Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth- Kiara: शादी के बाद कियारा आडवाणी के पहले बर्थडे को सिद्धार्थ बनाएंगे बेहद खास? वायरल हुआ वीडियो

    Sidharth Malhotra-Kiara Advani सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। ये दोनों साल 2023 में फरवरी के महीने में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद अब 31 जुलाई 2023 को कियारा आडवाणी अपना पहला बर्थडे सेलिब्रिट कर रही हैं। हाल ही में इस फेवरेट कपल को हाल ही में स्पॉट किया गया।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 28 Jul 2023 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    Sidharth Malhotra Makes Kiara Advani First Birthday Special After Marriage Shershah Actors Spot at Mumbai Airport Watch Viral Video/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth Advani-Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की प्रेम कहानी फिल्म 'शेरशाह' से शुरू हुई थी। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने साल 2021 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और साल 2023 में फरवरी के महीने में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था। शादी के बाद कियारा आडवाणी का पहला बर्थडे है।

    31 जुलाई 2023 को एक्ट्रेस अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगी। अपनी पत्नी के पहले बर्थडे को खास बनाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में ये कपल हाथ में हाथ डाले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ।

    सिद्धार्थ-कियारा का एयरपोर्ट पर दिखा रोमांटिक अंदाज

    सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ-कियारा का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बॉलीवुड का ये लवेबल कपल एक-दूसरे का हाथ थामे एयरपोर्ट के अंदर जाता हुआ नजर आ रहा है।

    सिद्धार्थ जहां ब्लू ट्रैक पैंट्स और टी-शर्ट, जैकेट में हमेशा की तरह सिंपल और हैंडसम लगे, तो वहीं कियारा भी बेज रंग के ट्रैक पैंट्स के साथ व्हाइट टी-शर्ट में नजर आईं। दोनों ने मुंबई एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले पैपराजी के लिए पोज किये। इसके अलावा खुद कियारा आडवाणी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हबी सिद्धार्थ के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की और उसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'टाइम टू...।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा की वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार

    सिद्धार्थ-कियारा की जब भी कोई वीडियो आती है, तो फैंस उस पर प्यार बरसाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते और ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला। फैंस ने दोनों को देखकर खूब प्यार की बारिश की। एक यूजर ने लिखा, "ये दोनों सच में एक-दूसरे के लिए ही बने हैं"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "सब दिल इनको प्रोटेक्ट करना चाहते हैं"। अन्य यूजर ने लिखा, "ओह गॉड, ये दोनों बहुत ही क्यूट हैं"। हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा एक्ट्रेस के बर्थडे के लिए कहां जा रहे हैं, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।