'मैं ऐसी पैदा नहीं हुई...' Khushi Kapoor ने स्वीकार की कॉस्मेटिक सर्जरी की बात, कहा- 'लोग तो कुछ भी'
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कॉस्मेटिक सर्जरी का विवाद फिर से गर्मा गया है। हाल ही में इस मामले पर अभिनेत्री खुशी कपूर ने अपनी राय रखी और स्वीकार किया कि वो भी इससे गुजर चुकी हैं। खुशी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे छुपाने की जरूरत पड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जोया अख्तर (Joya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज़ (The Archies) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री खुशी कपूर (Khushi Kapoor) बीते दिनों फिल्म लवयापा में नजर आई थीं। इस मूवी में उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान थे। फिल्म ने कुछ खास कमाल तो नहीं किया उल्टा दोनों एक्टर्स अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोल हुए वो अलग।
काफी समय से चल रही इम मामले पर बहस
वहीं इसके बाद से इस बारे में भी कई सवाल उठे कि खुशी ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। वो ऐसी नहीं दिखती थीं आदि। इसके अलावा बॉलीवुड में कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट को लेकर आए दिन वैसे भी एक अलग ही बहस छिड़ी रहती है। बीते दिनों हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने इस डिबेट को और नंबर दे दिए।
यह भी पढ़ें- टूटे हुए हाथ के साथ गर्लफ्रेंड Janhvi Kapoor को सपोर्ट करने Cannes पहुंचे शिखर पहाड़िया, खुशी संग दिया पोज
मैं इसे स्वीकार करती हूं - खुशी
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक प्रोसिजर पर बात की। उन्होंने अपने लुक में बदलाव की बात स्वीकार की, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि आम धारणा के विपरीत, उन्होंने खुद पर '10-20 चीज़ें' नहीं की हैं। खुशी ने यह भी कहा कि सर्जरी करवाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने रूप-रंग को लेकर लोगों के साथ बेईमानी करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती। खुशी कहती हैं कि जो मैंने किया है मैं उसे स्वीकार करती हूं।
मैंने पूरा लुक नहीं बदला - खुशी
ख़ुशी ने ईटाइम्स को बताया,"इंटरनेट पर हमें फॉलो करने वाले बहुत से युवा हमसे प्रभावित होते हैं। इसके अलावा, अगर हम अपने लुक के बारे में कुछ नहीं करते हैं, तो यह एक समस्या है और लोग आपको आपके लुक के आधार पर आंकेंगे। अगर हम अपने लिए कुछ करते हैं, आपकी असुरक्षाओं को बढ़ावा देते हैं, तो भी लोगों को समस्या होती है। लोग कहेंगे कि उसने खुद को क्यों बदला और अपने ओरिजनल लुक पर क्यों नहीं टिकी? तो, आप किसी भी तरह से जीतने वाले नहीं हैं। मैं अपनी ज़िंदगी वैसे ही जीने वाली हूं जैसे मैं चाहती हूं।"
खुशी ने बताया कि वह इस तरह पैदा नहीं हुई थीं और जबकि सभी कलाकार खुद को संवारते हैं तो इस अनुसार उन्होंने भी अपने रंग-रूप में कुछ बदलाव किए लेकिन उन्होंने अपने चेहरे के बारे में सब कुछ नहीं बदला है। खुशी को आखिरी बार नादानियां में इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।