Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khel Khel Mein: यारों के साथ पर्दे पर बैंड बजाने आ रहे Akshay Kumar, 'खेल खेल में' का दमदार पोस्टर रिलीज

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 01:38 PM (IST)

    बड़े मियां छोटे मियां से एक्शन का धमाल दिखाने और सरफिरा बनकर लोगों को मोटिवेट करने के बाद अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बड़े पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) का पहला पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म में फरदीन खान समेत कई कलाकार दिखाई देंगे।

    Hero Image
    खेल खेल में का पहला पोस्टर हुआ जारी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर सिनेमाघरों में खूब हुड़दंग मचने वाला है। एक साथ तीन अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हो रही हैं। हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' (Stree 2) और एक्शन थ्रिलर 'वेदा' (Veda) के साथ बड़े पर्दे पर अपनी पलटन के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी उतरने के लिए एकदम तैयार हैं और वो भी एक अलग अवतार में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज हुईं। अप्रैल में अभिनेता ने 'बड़े मियां छोटे मियां' में अपना इंटेंस एक्शन दिखाया, फिर जुलाई में बायोपिक 'सरफिरा' बनकर उन्होंने दिखाया कि जिद के साथ सफलता कैसे मिलती है। बायोपिक और एक्शन थ्रिलर के बाद अब अक्षय कुमार दर्शकों के पेट में गुदगुदी करने आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म 'खेल खेल में' (Khel Khel Mein) अगस्त महीने में दस्तक दे रही है।

    'खेल खेल में' का पहला पोस्टर आउट

    कुछ महीने पहले ही अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'खेल खेल में' की अनाउंसमेंट कर दी थी। अब फिल्म का पहला ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की सभी कास्ट के साथ एक दमदार पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें अक्षय एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका लुक देख लगता है कि वह बूढ़े शख्स का किरदार निभाएंगे। पोस्टर में उनके बाल लगभग सफेद हैं।

    यह भी पढ़ें- टाइम से पहले ही Akshay Kumar की पूरी हुई 'खेल-खेल में' की शूटिंग, सेट पर फरदीन संग मिलकर करते थे ये काम

    कब रिलीज हो रही है 'खेल खेल में'?

    पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, "यारों वाला खेल... यारी वाली पिक्चर। बैंड बाजे के माहौल में... बैंड बजाने वाली पिक्चर। साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर को बोलो हाय।" कॉमेडी ड्रामा 'खेल खेल में' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    'खेल खेल में' की कास्ट

    मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म 'खेल खेल में' अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य सील और एमी विर्क (Ammy Virk) जैसे कलाकार नजर आएंगे। बड़े पर्दे पर फरदीन 14 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। मई में उन्होंने ओटीटी सीरीज हीरामंडी' से कमबैक किया था। 

    यह भी पढ़ें- 'तुमने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा...', सरफिरा की असफलता के बीच Akshay Kumar ने शेयर की शायरी