कॉमेडी फिल्में बचाएंगी Akshay Kumar का करियर, Welcome 3 के बाद एक और मूवीज की रिलीज डेट हुई लॉक
मौजूदा समय देखा जाए तो सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए कुछ खास नहीं गुजर रहा है। अभिनेता की पिछली मेगा बजट फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी को फैंस ने नहीं सराहा है। इस बीच अब अक्षय की अकमिंग कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हिंदी सिनेमा के वो अभिनेता हैं, जो फिल्मों में अपने दमदार एक्शन और शानदार कॉमिक टाइमिंग के जरिए फैंस का भरपूर मनोरंजन करना बखूबी जानते हैं। लंबे वक्त से अक्षय कॉमेडी फिल्मों से दूर हैं,, लेकिन अब इस जॉनर में उनकी वापसी होती दिख रही है।
बीते साल अक्षय कुमार पॉपुलर कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल का एलान हुआ था। इस कड़ी में अब सुपरस्टार की एक और फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) का नाम शामिल हो रहा है, जो कॉमेडी से भरपूर होने वाली हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स की तरफ से लॉक कर दी गई है।
जानिए कब रिलीज होगी अक्षय की खेल खेल में
हर साल 3-4 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार इस बार भी ऐसा ही कुछ करते नजर आएंगे। 2024 में उनकी कई मूवीज सिनेमाघरों में आने वाली हैं, जिसकी शुरुआत बड़े मियां छोटे मियां से हो गई है, हालांकि उनकी ये एक्शन थ्रिलर फ्लॉप साबित हुई है। इस बीच निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म खेल खेल में को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की इस अपकमिंग कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट लॉक ली गई है। मेकर्स का मानना है कि वह इस फिल्म को 6 सितंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं। खास बात ये है कि उसी सप्ताह में 9 सितंबर को अक्षय का जन्मदिन भी मनाया जाएगा।
बता दें कि फिल्म खेल खेल में अक्की के अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य सेहल और एमी व्रिक जैसे फिल्म कलाकार भी नजर आएंगे।
अक्षय कुमार की पॉपुलर कॉमेडी मूवीज
अपने 3 दशक के लंबे फिल्मी करियर में अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी मूवीज के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया है। उनकी पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों की बात की जाए तो उसमें हेरा फेरी फ्रेंचाइजी, दे दना दन, सिंह इज किंग, वेलकम, भागम भाग, भूल भुलैया और हाउसफुल फ्रेंचाइजी के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।