56 साल के Akshay Kumar हुए चोटिल, हाथ में क्रेप बैंडेज बांधे हुए स्पॉट
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए हैं। लेकिन इस वक्त अक्षय को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अभिनेता को हाथ में चोट लग गई है। मुंबई में चोटिल हाथ के साथ अक्षय कुमार स्पॉट किया गया है। जिसमें वह बाएं हाथ पर क्रेप बैंडेज बांधे हुए नजर आए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) नजर आए आने वाले अभिनेता अक्षय कुमार हर किसी की फेवरेट माने जाते हैं। लंबे समय से अपनी कमाल की एक्टिंग से अक्की फैंस का भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं। लेकिन इस बीच अक्षय को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
शुक्रवार को अक्षय को मुंबई में स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही है, जिसे देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ने वाली है। क्योंकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाएं हाथ पर चोट लग गई है और सुपरस्टार हाथ में क्रेप बैंडेज नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार को हुई इंजरी
अक्षय कुमार 90 के दशक के उन चुनिंदा फिल्म कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर हिट फिल्म दी है। यही कारण है, जो वह सब के चहेते माने जाते हैं। ऐसे में अब जब उनको इंजरी हुई है तो जाहिर है कि इस मामले पर चर्चा होनी बनती है।
दरअसल आज अक्षय को मुंबई में स्पॉट किया गया है। इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट पहने हुए दिखाई दिए। लेकिन उनकी किसी चीज ने सबसे अधिक ध्यान खींचा है तो वह अक्की के हाथ पर लगी चोट है। उनके बाए हाथ के अंगूठे पर चोट लग गई है, जिसकी वजह से वह हाथ पर क्रेप बैंडेज बांधे नजर आ रहे हैं।
अक्षय को इस तरह से घायल देखकर फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है और वे सुपरस्टार के जल्द से फिट होने के लिए कामना कर रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग की पूरी
बड़े मियां छोटे मियां की नाकामी के बाद हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग को पूरा किया है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी ने किया है। माना जा रहा है कि अक्की की ये फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।