Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khauf web series: खौफ की क्रिएटर को किस बात का सता रहा था डर?

    खौफ वेब सीरीज की क्रिएटर स्मिता सिंह ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें इस शो को बनाते समय किस बात का डर सता रहा था। स्मिता ने बताया कि उनके लिए यह पूरा शो लिखना और इसकी दुनिया तैयार करना एक बड़ी जिम्मेदारी थी। उन्हें इस बात का डर था कि वे जिस तरह से शो बनाना चाहती हैं वह ...

    By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    खौफ की क्रिएटर और लेखिका स्मिता सिंह को लग रहा था डर। वेब सीरीज खौफ का एक सीन।

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अगर कोई बड़ी जिम्मेदारी अचानक ही मिल जाए तो उसके साथ व्यक्ति पर एक डर भी आता है कि पता नहीं उस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा पाएंगे या नहीं। अमेजन प्राइम वीडियो पर हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज 'खौफ' की लेखिका और क्रिएटर हैं स्मिता सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिता इससे पहले फिल्म 'रात अकेली है' और वेब सीरीज 'सेक्रेट गेम्स' की लेखन टीम का हिस्सा रह चुकीं। स्मिता के लिए यह पूरा शो लिखना और इसकी दुनिया तैयार करना बड़ी जिम्मेदारी थी।

    निर्माताओं के भरोसा भार लगने लगा

    लेखिका और क्रिएटर हैं स्मिता सिंह बताती हैं,

    'यह पूरा शो बनाते समय यह खौफ मेरे साथ रहा कि मैं जिस तरह से शो बनाना चाहत हूं, यह उस तरीके से बन पाएगा या नहीं। मैंने इससे पहले कुछ खास नहीं किया था।

    बस सेक्रेट गेम्स की लेखन टीम की एक सदस्य रही थी, ऐसे में निर्माताओं का मुझ पर इतना ज्यादा भरोसा दिखाना कि आप पूरा शो लिख दो। मुझ पर इसका भार बहुत ज्यादा था।

    यह भी पढ़ें- क्‍या Black Warrant वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी आएगा? समीर नायर ने दिया जवाब; कहानी का भी जिक्र किया

    'कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए'

    स्‍मिता आगे बताती हैं,

    मेरे अंदर यह डर था कि पता नहीं मैं यह कर पाऊंगी या नहीं। इससे पहले ऐसा कोई शो बना ही नहीं था तो यह भी डर था कि लोग इसे स्वीकार करेंगे या नहीं।

    हम इसमें कोई कॉमेडी या पौराणिक कहानी भी नहीं जोड़ रहे थे तो हर कदम पर मेरे लिए एक डर था। आगे तो मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी, जिसमें मेरे पास इतना खौफ रहे कि ये गड़बड़ हो जाएगा या वो गड़बड़ हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan को एक्‍शन हीरो बनाने वाले डायरेक्‍टर ने क्‍यों कहा- एक्‍टर बेलगाम घोड़े की तरह होते हैं?