क्या Black Warrant वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी आएगा? समीर नायर ने दिया जवाब; कहानी का भी जिक्र किया
क्u200dया ब्लैक वारंट वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी आएगा? इस सवाल का जवाब अप्लॉज एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्u200dटर (एमडी) समीर नायर ने दिया है। उन्u200dहोंने कहा है कि ब्लैक वॉरंट 2 तो बनेगा मुझे लगता है कि आगे इसके तीसरे और चौथे सीजन भी बनाने पड़ेंगे क्योंकि इसकी कहानी इतनी लंबी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अप्लॉज एंटरटेनमेंट बैनर तले बने शो 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी', 'ब्लैक वारंट' को काफी लोकप्रियता मिली है। यह सीरीज किताबों पर आधारित थी। ऐसे में सवाल यह है कि क्या किताबों से एडॉप्ट की हुई कहानियों में ज्यादा मसाला होता है या उन्हें बनाना आसान होताहै?
इसके जवाब में अप्लॉज एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) समीर नायर कहते हैं कि अगर किताब है तो उसमें रेडीमेड मैटर होता है। शुरू करने का एक बिंदु मिल जाता है, उसके बाद उसके रूपांतरण की प्रक्रिया चलती है।
क्या दर्शकों को लुभाती हैं किताबी कहानियां?
समीर नायर आगे बातते हैं कि दूसरी बात यह आती है अक्सर ये कहानियां सत्य घटनाओं पर आधारित होती हैं, लोगों को भी ऐसी कहानी देखना अच्छा लगता है। जैसे वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' तिहाड़ जेल की कहानी है।
लोगों को तिहाड़ जेल के बारे में पता है, लोगों ने चार्ल्स शोभराज और उसके दौर के बारे में सुना है। सारी चीजें वास्तविक हैं और उन्हें अच्छी तरह से बताया गया।
यह भी पढ़ें- Kesari 2 Collection Day 5: केसरी 2 के लिए शुभ रहा मंगल! वीक डे में की हैरान करने वाली कमाई
'ब्लैक वारंट' सीरीज पर बात करते हुए वह कहते हैं, ''आगे ब्लैक वॉरंट 2 तो बनेगा, मुझे लगता है कि आगे इसके तीसरे और चौथे सीजन भी बनाने पड़ेंगे, क्योंकि इसकी कहानी इतनी लंबी है।
बता दें कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब पर नया एनिमेशन चैनल अप्लाटून भी लांच कर दिया है। 25 अप्रैल से इस पर किया और कायान एनिमेटेड सीरीज भी शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Salman Khan को एक्शन हीरो बनाने वाले डायरेक्टर ने क्यों कहा- एक्टर बेलगाम घोड़े की तरह होते हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।