नई दिल्ली, जेएनएन। Yash as Raavan in Ramayana: नितेश तिवारी और मधु मंटेना जल्द रामायण फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। इस फिल्म में रावण की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने अब केजीएफ चैप्टर 2 में अहम भूमिका निभाने वाले यश से बात की है। हालांकि, अभी यह बातचीत पूरी तरह से फाइनल नहीं हुई है और इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यश फिल्म के लिए हां कह सकते हैं और वह फिल्म में रावण की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। वहीं, फिल्म में अगर भगवान श्रीराम की बात करें तो यह भूमिका रणबीर कपूर निभा सकते हैं।
यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 काफी सफल थी
गौरतलब है कि 2022 में यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 काफी सफल थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के क्षेत्रों में भी अच्छा व्यापार कर चुकी है। करण जौहर ने उन्हें ब्रह्मास्त्र 2 में देव की भूमिका का भी प्रस्ताव दिया है। अब खबर आ रही है कि मधु मंटेना और निर्देशक नितेश तिवारी यश से बातचीत कर रहे हैं ताकि वह अपने आगामी फिल्म रामायण में उन्हें बतौर रावण की भूमिका में ले सके।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी David Warner पर चढ़ा पठान का बुखार, मजेदार रील शेयर कर पूछा फैंस से सवाल
यश ने रामायण की स्क्रिप्ट भी चुनी है
इस बारे में बताते हुए सूत्रों ने पिंकविला से कहा, 'यश बहुत कुछ अच्छा करना चाहते हैं। उन्हें बहुत स्क्रिप्ट आ रही है। उन्होंने 4-5 स्क्रिप्ट फाइनल की है। इसमें से एक नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली रामायण है। यश प्री-विजुलाइजेशन से काफी प्रभावित है और वह जल्द रामायण की टीम से मीटिंग करने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म के पहले चर्चा करना चाहते हैं जो कि जल्द 2 महीने में शुरू होगी।'
यह भी पढ़ें: Maddam Sir के ट्रैक से शिल्पा शिंदे नाखुश, बताई ये वजह
रामायण के अलावा यश साई-फाई फिल्म गैंगस्टर ड्रामा में नजर आएंगे
रामायण के अलावा साई-फाई फिल्म गैंगस्टर ड्रामा में नजर आएंगे। वहीं, ब्रह्मास्त्र 2 से चल रही उनकी बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। सूत्रों ने यह भी कहा कि मधु मंटेना और नितेश तिवारी यश को फिल्म में लेने के लिए उत्साहित है। 2019 में मधु मंटेना और नितेश तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम रामायण को पर्दे पर उतारना चाहते हैं ताकि पूरी दुनिया के लोग इसे देख सके। यह भारतीय सिनेमा का एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा। तब से इसका प्रोडक्शन का काम चल रहा है।'