ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी David Warner पर चढ़ा पठान का बुखार, मजेदार रील शेयर कर पूछा फैंस से सवाल
David Warner On Pathaan डेविड वार्नर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें पठान फिल्म के प्रोमो पर अपना चेहरा चिपकाकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। वह काफी मजेदार लग रहे है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। David Warner On Pathaan: ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने पठान फिल्म में शाह रुख खान के चेहरे से अपना चेहरा बदल लिया है और वह बेशरम रंग गाने समेत फिल्म के प्रोमो में नजर आ रहे हैं। शाह रुख खान का शरीर और डेविड वॉर्नर की शक्ल के कारण यह वीडियो काफी मजेदार बन पड़ा है।
डेविड वार्नर की वीडियो में दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है
डेविड वार्नर की वीडियो में दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'क्या फिल्म है। क्या आप इसका नाम बता सकते हैं?' डेविड वार्नर की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे 40 मिनट में 168000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं, वीडियो पर 3000 कमेंट भी किए गए हैं। कई लोगों ने इस पर हंसने की इमोजी शेयर की है। वहीं, कई लोगों ने लिखा है, 'वाह।' एक ने लिखा है, 'डेविड वार्मर हो गया है।' एक ने लिखा है, 'डेविड भाई आप कहा बॉलीवुड में पड़ गए। आप साउथ में ही ठीक थे। एक ने लिखा है, 'ऑस्ट्रेलियाई शाह रुख।' एक ने लिखा है, 'धूम 3 सर?' एक ने लिखा है 'मूवी वार्नर इंडिया की जान।'
यह भी पढ़ें: 'हसीन दिलरूबा' बनी Shama Sikander का मोनोकिनी अंदाज फैंस को भाया, कहा- हॉटनेस देख मोबाइल की स्क्रीन जल गई
View this post on Instagram
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। वह भारत में आईपीएल टीम की ओर से मैचेस भी खेलते हैं। इसके चलते उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। वह काफी धमाकेदार बैट्समैन माने जाते है। वह कई मैच जिताऊ पारियां खेल चुके है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।
यह भी पढ़ें: Maddam Sir के ट्रैक से शिल्पा शिंदे नाखुश, बताई ये वजह
View this post on Instagram
डेविड वॉर्नर बॉलीवुड के गानों पर रील बनाकर भी शेयर करते हैं
डेविड वॉर्नर अपने परिवार के संग बॉलीवुड के गानों पर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर भी शेयर करते हैं। इसके चलते उनकी वीडियो काफी वायरल भी होती है और यह फैंस को भी काफी पसंद आती है। वह कई बार डांसिंग रील भी बनाकर शेयर करते है। इसमें उन्हें परिवार के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।