Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों आदित्य पंचोली के अफेयर के बाद भी Zarina Waheb ने नहीं दिया उन्हें तलाक? बेटे सूरज पंचोली का बयान वायरल

    Updated: Wed, 28 May 2025 05:32 PM (IST)

    जिया खान डेथ केस की वजह से चर्चा में आए आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने एक लंबे समय बाद केसरी वीर से वापसी की। हाल ही में अपनी इस फिल्म को प्रमोट करते हुए सूरज ने बताया कि कभी भी जरीना वहाब ने क्यों उनके पिता आदित्य पंचोली को नहीं छोड़ा।

    Hero Image
    क्यों आदित्य पंचोली को तलाक नहीं देती जरीना वहाब/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2013 में जिया खान की डेथ के बाद चर्चा में आए सूरज पंचोली ने सलमान खान की फिल्म 'हीरो' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म के साथ अभिनेता का करियर डूब गया। हालांकि, अब एक लम्बे ब्रेक के बाद बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म 'केसरी वीर' में वह एक बिल्कुल ही अलग लुक में नजर आए। इस फिल्म का भी भट्ठा बैठ गया और मूवी को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ और फैमिली को लेकर चर्चा में रहे सूरज पंचोली ने हाल ही में अपने जेल में बिताए गए समय के साथ-साथ ये भी बताया कि उनके पिता आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का पता लगने के बाद भी कभी उनकी मां जरीना वहाब ने उन्हें क्यों नहीं छोड़ा।

    पिता का सच जानने के बाद क्यों जरीना वहाब हैं साथ? 

    जरीना वहाब से शादी के बंधन में बंधने के बाद भी आदित्य पंचोली के अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में गूंजते रहे हैं। कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में वह थे, इस बात को भी उन्होंने खुद ही स्वीकार किया था। अपने पिता आदित्य के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर और सब कुछ पता होने के बाद भी उनकी मां जरीना वहाब के उनके साथ रहने को लेकर सूरज पंचोली ने खुलकर बात की है। 

    यह भी पढ़ें: 'वह अपने अफेयर्स को घर लेकर...', पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर Zarina Wahab का बड़ा बयान

    ई टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज पंचोली ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से खास बातचीत करते हुए कहा,

    "मैं अपने पिता की तरह पिता बनना चाहूंगा और मां की तरह पार्टनर बनना चाहूंगा। उन्हें हमारी वजह से काफी कुछ सहना पड़ा है, लेकिन वह फिर भी उन्होंने परिवार को हमेशा जोड़कर रखा है। मैंने उन्हें कभी भी टूटते हुए नहीं देखा है, न ही उन्होंने कभी किसी भी चीज के बारे में शिकायत की है"। 

    aditya pancholi_zarina wahab

                Photo Credit- Instagram

    उनके पास खुद के चार घर हैं- सूरज पंचोली

    जब सूरज पंचोली से ये पूछा गया कि शिकायत न करने वालीं वुमन अच्छी होती है क्या, तो इसका जवाब देते हुए वह बोले,

    "मेरी मां 16 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं और अब 65 साल की हो चुकी हैं। वह इंडिपेंडेंट हैं और उनके खुद के चार घर हैं। वह पैसों के लिए नहीं हैं। अगर उन्हें हम सबको छोड़कर जाना होता तो वह पहले ही चली जाती। उनके पास इतने घर हैं कि वह कभी भी जा सकती थीं, लेकिन साथ में रहना उनका निर्णय था और मैं उसे जज नहीं कर सकता हूं"। 

    sooraj pancholi_zarina wahab

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि इससे पहले जरीना वहाब ने आदित्य के अफेयर्स को लेकर कहा था कि वह जब ये सब पढ़ती हैं, तो उन्हें बुरा जरूर लगता है। हालांकि, उनके लिए बस यही मायने रखता है कि जब आदित्य पंचोली घर आते हैं, तो वह एक अच्छे पिता और पति होते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Aditya Pancholi ने लिया बड़ा फैसला, मौत के बाद अपनी बॉडी मेडिकल साइंस को करेंगे दान

    comedy show banner