Katrina Kaif-Vicky Kaushal: विक्की ने कटरीना को दिया ये निक नेम, जानकर हंस-हंस कर पेट में हो जाएगा दर्द
Katrina Kaif-Vicky Kaushal कटरीना कैफ और विक्की कौशल फैंस के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं। हाल ही में फोन भूत के प्रमोशन के दौरान कटरीना कैफ ने अपनी लव लाइफ को लेकर काफी खुलासे किए और साथ ही ये बताया कि विक्की उन्हें प्यार से क्या बुलाते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif-Vicky Kaushal: सूर्यवंशी के बाद एक बार फिर से कटरीना कैफ स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। वह जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। 4 नवंबर को 'फोन भूत' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और उससे पहले कटरीना अपनी फिल्म के प्रमोशंस में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म पर तो बात की है, लेकिन साथ ही विक्की कौशल के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी उन्होंने कई राज खोले। इतना ही नहीं कैट ने ये भी बताया कि प्यार से उन्हें विक्की कौशल ने एक निकनेम दिया है।
कटरीना कैफ को घर पर इस नाम से बुलाते हैं विक्की कौशल
'फोन भूत' एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में फिल्म कम्पैनियन को दिए गए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल के साथ अपने रिलेशन और लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि दोनों में से कौन ज्यादा शांत और कौन ज्यादा जल्दबाजी में रहने वाला इंसान है। कटरीना ने कहा कि वह और विक्की दोनों एक-दूसरे के बिलकुल अपोजिट हैं। जहां एक तरफ विक्की काफी शांत के स्वभाव के हैं, तो वहीं कटरीना कैफ को हर काम निपटानी की जल्दी रहती है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि विक्की कौशल ने प्यार से उनका नाम 'पैनिक बटन' ही रख दिया है, क्योंकि वह बहुत जल्दी पैनिक हो जाती हैं। कटरीना ने अपने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि विक्की कौशल ने किस तरह से मैरी क्रिसमस के एक सीक्वेंस को समझने के लिए उनकी मदद की थी।
बीते साल राजस्थान में हुई थी कटरीना-विक्की की शादी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी बीते साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी। उनकी वेडिंग सेरेमनी काफी प्राइवेट थी, जिसमें परिवार के अलावा उनके करीबी दोस्त और कुछ ही सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। हाल ही में कटरीना ने शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया, जहां उनका सिंपल साड़ी लुक देखकर फैंस ने एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया। कटरीना कैफ के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की डबल एक्सेल और जाह्नवी कपूर की मिली के साथ थिएटर में टकराएगी। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान के साथ दिवाली पर 'टाइगर 3' में एक बार फिर से नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।