Ishaan Katrina Dance Video: कटरीना कैफ ने फिल्म प्रमोशन के दौरान सिद्धांत और ईशान संग लगाए जमकर ठुमके
Ishaan Katrina Dance Video स्टारर फिल्म फोन भूत अगले महीने 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कटरीना कैफ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं। ऐसे में सभी जमकर अपनी मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ishaan Katrina Dance Video: एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) को लेकर सुर्खियों में हैं। तीनों स्टार्स जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। सोमवार रात ‘फोन भूत’ के इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कटरीना एक्टर ईशान संग जमकर डांस किया।
ईशान खट्टर का धमाकेदार डांस
इस डांस वीडियो को सेलेब्स फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एक मीडिया फोटोग्राफर के साथ झूमते नजर आ रहे है। डांस की शुरुआत ईशान करते है और उनका जुनून देखकर कटीना और सिद्धांत भी मैदान में आ जाते हैं। वीडियो को देखकर फैंस ईशान की एनर्जी और उनके डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस दौरान कटरीना कलरफुल प्रिंटेड शर्ट और येलो पैंट में नजर आई। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी येलो टी-शर्ट और ब्लू जींस में हैंडसम लगे और ईशान खट्टर ने सिल्वर शर्ट और ब्लू डैनिम जींस पहनी जिसमें वो खूब जचे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फोन भूत की रिलीज डेट की बात करें तो 4 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। वहीं, रितेश सिंधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में कटरीना कैफ भूत बनकर लोगों को डराने वाली है। फिल्म में कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के अलावा जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा और निधि बिष्ट भी नजर आएंगे।
स्टार्स की आने वाली फिल्में
तीनों स्टार्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘फोन भूत’ के अलावा वह टाइगर 3 और जी ले जरा में नजर आएंगी। ईशान खट्टर जल्द तारा सुतारिया के साथ नेचर 4 नेचर में दिखाई देंगे। सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें तो वह ‘गली ब्वॉय’, ‘बंटी बबली 2’ और ‘गहराइयां’ जैसी फिल्में कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।