BTS: मिलिट्री सर्विस पूरी करने के लिए के-पॉप बैंड 'बीटीएस' लेगा कुछ सालों का ब्रेक, जिन होंगे पहले सदस्य
BTS to serve mandatory military service of South Korea दुनिया के सबसे बड़े बैंड में से एक बीटीएस को लेकर चौंकाने वाली खबर आई। साउथ कोरिया का यह पॉपुलर बैंड कुछ सालों के लिए ब्रेक पर जा रहा है क्योंकि बैंड के सदस्यों को अपनी मिलिट्री सर्विस पूरी करनी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। BTS to serve mandatory military service of South Korea: दुनियाभर में अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुका साउथ कोरियन बैंड बीटीएस कुछ सालों के ब्रेक पर जा रहा है। बीटीएस के फैंस के लिए यह बेहद निराश करने वाली खबर है। देश के कानून के अनुसार साउथ कोरिया के हर एक पुरुष को 30 साल तक की उम्र तक मिलिट्री सर्विस पूरी करनी पड़ती है। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले टीम से जिन इस ड्यूटी को पूरा करने के लिए जाएंगे।
2025 में बीटीएस करेगा वापसी
बीटीएस दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक बैंड में से एक है। बैंड में सात मेंबर्स की टीम है और हर एक आर्टिस्ट अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखता है। अब बीटीएस के मिलिट्री ड्यूटी पर जाने का मतलब है कि बैंड कुछ सालों के लिए ब्रेक पर चला जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, बीटीएस मिलिट्री सर्विस पूरी करने के बाद एक टीम के तौर साल 2025 में वापसी करेगा। सबसे पहले जाने वाले मेंबर जिन अभी अक्टूबर में होने वाले अपने सोलो रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और जैसे उनका यह काम पूरा होता हैं वह मिलिट्री सर्विस के लिए चले जाएंगे। उनके बाद बाकी सदस्य भी अपने-अपने कमिटमेंट पूरे करके भर्ती प्रक्रिया का पालन करेंगे।
लेटेस्ट ट्रैक 'येट टू कम'
रिपोर्ट के अनुसार, म्यूजिक कंपनी BigHit Music ने पुष्टि की है कि बीटीएस अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए 2025 में एक साथ फिर लौटेगा। आगे बहुत कुछ होने की बात करते हुए कंपनी ने कहा, "येट टू कम उनके लेटेस्ट एल्बम में सिर्फ एक ट्रैक होने से कहीं ज्यादा है। यह वादा है कि आने वाले सालों में अभी और भी बहुत कुछ है।"
जून में ही बीटीएस ने दिया था ब्रेक का संकेत
जून में, कोरियाई भाषा के एक इंटरव्यू के दौरान बैंड के सदस्यों ने कहा था कि वे "अंतराल" लेंगे, लेकिन कुछ घंटों के भीतर ही उनकी टैलेंट एजेंसी हाइब ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि "अंतराल" शब्द का अंग्रेजी में गलत अनुवाद किया गया है। यहां पर वह अपने सोलो म्यूजिक पर ध्यान देने की बात कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।