Bigg Boss 16: हाई वोल्टेज होने जा रहा है बिग बॉस का ड्रामा, सुंबुल को मिलेगा 'इमली' को-स्टार फहमान खान का साथ?
Fahmaan Khan to join Salman Khan show Bigg Boss 16 सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में जल्द एक नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। शो को लेकर अपडेट सामने आई है। जानकारी के अनुसार शो में इमली एक्टर फहमान खान की एंट्री होने वाली है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Fahmaan Khan to join Salman Khan show Bigg Boss 16: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस हमेशा की तरह चर्चा में बना हुआ है। अब्दु राजिक की क्यूटनेस, सौंदर्या शर्मा की तीखी बातें और टीना दत्ता का फ्लर्टी नेचर दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। अब शो को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। खबर के अनुसार शो में जल्द वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है और यह सुंबुल के साथ काम कर चुके फहमान खान होंगे। सुंबुल और फहमान ने टीवी शो इमली में साथ काम किया था, शो में दोनों को एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट किया गया था। इमली में इनकी केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि रियल लाइफ में भी दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी।
यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर की डेथ से टूटी 'अनुपमा' की बेटी पाखी, शेयर किया झकझोर देने वाला वीडियो
सुंबुल को मिलेगा फहमान का साथ
बिग बॉस में अगर फहमान खान की एंट्री होती है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि सुंबुल इस पर कैसे रिएक्ट करेंगी। इसके साथ ही दर्शकों को दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 में फहमान को लेकर कई फैंस ने पोस्ट शेयर किया है और वाइल्ड कार्ड नहीं तो कम से कम गेस्ट बनकर आने की बात कही है। ट्विटर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "ठीक! है फहमान अपना नया शो प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 16 में जाने वाले हैं और वह सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगे। फिर सलमान कहेंगे, सुंबुल आपसे कोई मिलने आया है। अपनी ब्रिलियंट फ्रेंड को मिलने के लिए शो ही साइन कर लिया। क्या बात है।"
एक अन्य यूजर ने कहा, "सुंबुल बिग बॉस 16 के घर में है...ऐसे में उम्मीद करता हूं कि आपके अपोजिट एक अच्छी कास्ट हो। नये घर में शिफ्ट होने के लिए और इस नए प्रोजेक्ट के लिए फहमान खान आपको मुबारक हो। इस नए सफर में आपको खूब कामयाबी मिले।"
सुंबुल और फहमान की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "वो हमेशा से थे और हमेशा हमारे दिल के सबसे करीब रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए..!!"
यह भी पढे़ं- Kantara Day 2 Box Office: दूसरे दिन ही साउथ की कंटारा ने दिखाया भौकाल, नाराज देवता की कहानी लोगों को आई पसंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।