Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif: कटरीना कैफ को सफल ब्यूटी एंटरप्रेन्योर बनने के लिए चुकानी पड़ी थी ये कीमत, किया खुलासा

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 10:00 AM (IST)

    Katrina Kaif कटरीना कैफ न सिर्फ एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चित हैं। अक्सर फैंस उनकी साफ और ग्लोइंग चेहरे का राज जानने के लिए बेताब रहते हैं यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनके मेकअप को भी कॉपी किया जाता है।

    Hero Image
    File Photo of Katrina Kaif. Photo Credit/ Katrina Kaif Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif Beauty Product Entreprenur: बॉलीवुड की चिकनी चमेली यानी कि कटरीना कैफ की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। इंडस्ट्री में वह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जो एक्टिंग के अलावा अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चित हैं। जाहिर है बड़े पर्दे पर दिखने वाली इस ब्यूटी के पीछे उनके मेकअप का भी कमाल होता है, जो उन्हें स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत दिखाता है। कई वर्षों से लोगों को एंटरटेन करने के बाद कटरीना ने इंडस्ट्री में अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है, जहां लोग उन्हें सिर्फ एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि ब्यूटी क्वीन के नाम पर भी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटरीना को ब्यूटी क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता। एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्मों और इवेंट्स के लिए मेकअप करती हैं, बल्कि उन्हें कई सारे मेकअप प्रोडक्ट्स की भरपूर जानकारी भी है। एक्ट्रेस का खुद का ब्यूटी ब्रांड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकअप को लेकर हमेशा से रहा है पैशन

    कटरीना कैफ ने के प्रोडक्ट (Kay Product) नाम से तीन साल पहले ब्यूटी ब्रांड शुरू किया था। यह ब्रांड न सिर्फ आम लोगों के बीच चर्चित है बल्कि सेलेब्रिटी भी इसे बहुत पसंद करते हैं। आज कटरीना के प्रोडक्ट ब्रांड की सक्सेसफुल बिजनसवुमन एंटरप्रेन्योर हैं, लेकिन ऐसी कॉम्पिटिटिव लाइन में जीरो से सफलता के शीर्ष तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था।

    पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कटरीना ने बताया कि उन्हें शुरू से ही मेकअप का शौक रहा है। मेकअप को लेकर प्यार और पैशन ही है, जिसने उन्हें यह ब्रांड शुरू करने पर मजबूर किया। कटरीना ने बताया कि लोगों ने बिना किसी दूसरे ब्रांड से तुलना किए खुले दिल से इस ब्रांड को स्वीकार किया, जिससे कि इस ब्रांड को चलाने का और कॉन्फिडेंस मिलता गया।

    सबकी है अलग-अलग पसंद

    कटरीना ने कहा कि किसी को हैंडबैग्स का शौक होता है, तो कोई कार कलेक्शन का शौकीन होता है। मेरे लिए इस लाइन में पैशन हमेशा से मेकअप रहा है। मैने अपनी बहुत सी फिल्मों में मेकअप खुद ही किया है। हालांकि, बाद में मैने कुछ शानदार मेकअप आर्टिस्ट के साथ काम करना शुरू किया।

    लेकिन इसी लाइन में ब्यूटी एन्टरप्रेन्योर के तौर पर बिजनेस शुरू करना उतना आसान नहीं था। मुझे पहले से ही मेकअप को लेकर जानकारी थी और फिर ग्लैमर लाइन को अपना करियर चुना, जिससे कि ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड शुरू करने में कुछ आसानी हुई।

    यह भी पढ़ें: Vaishali Takkar: बेटी की मौत के बाद आया मां का बयान, बोलीं- राहुल को मिले सजा, मिलेगी वैशाली की आत्मा को शांति

    यह भी पढ़ें: Koffee with Karan: हैंपर जीतने वाले को लाखों का सामान देते हैं करण जौहर, गिफ्ट में शामिल होती हैं ये चीजें