Vaishali Takkar: बेटी की मौत के बाद आया मां का बयान, बोलीं- राहुल को मिले सजा, मिलेगी वैशाली की आत्मा को शांति
Vaishali Takkar Mother Statement टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर की मौत के बाद उनकी मां का पहला स्टेटमेंट सामने आया है। उन्होंने अपनी बेटी के गुनहगारों को सजा दिलाने की मांग करते हुए हैरान करने वाली बातें बताई हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Vaishali Takkar Mother Statement: टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने उनके शव को इंदौर स्थित अपार्टमेंट से बरामद किया था। वहीं, पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसके आधार पर उन्होंने पड़ोसी बिजनसमैन राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल की गिरफ्तारी के बाद वैशाली टक्कर की मां का पहला रिएक्शन सामने आया है।
बेटी को खोने का गम क्या होता है, यह वैशाली टक्कर की मां के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही इस बात का पता चला था कि राहुल उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। अगर हमे पता होता, तो हम उसे ढाई साल तक परेशान होने देते क्या? उन्होंने बताया कि राहुल की पत्नी दिशा को लगता था कि वैशाली की वजह से उसका घर टूट रहा है, जबकि राहुल की वजह से वैशाली की जिंदगी खराब रही थी।
नहीं पता था विवाद का कारण
वैशाली की मां ने कहा कि राहुल और वैशाली के बीच विवाद का कारण क्या था, इसका पता नहीं था। उसने हमें कुछ भी नहीं बताया था। जब राहुल के बारे में पता लगा तो उसके घर जाकर और उन्हें यहां बुलाकर बात भी की थी। कल जब वैशाली ने ये कदम उठाया, तो उसके पहले तक वो ठीक थी। रात 11:30 बजे तक मुझसे मिल कर गई थी, उसके बाद 11:30 से 12 के बीच उसने आत्महत्या कर ली। वैशाली की मां ने कहा कि हमने राहुल को समझाने की कोशिश की थी। उन्होंने राहुल को डांटा भी था।
मेरी बेटी को मिलना चाहिए न्याय
उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वह सबको पता है। सबने न्यूज देखी। मेरी बेटी ने राहुल नाम के शख्स का नाम सुसाइड नोट में लिखा है। राहुल को सजा मिलनी चाहिए। तभी मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।