Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali Takkar Suicide Case: सुसाइड से पहले दर्द में थीं वैशाली, I Quit लिखकर पापा से मांगी माफी

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 03:11 PM (IST)

    Vaishali Takkar Suicide Case टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के निधन के बाद उनकी डायरी से काफी सारे खुलासे हुए हैं। उनका लास्ट मैसेज अपने परिवार के लिए था जिसमें उन्होंने लिखा- सॉरी पापा मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई।

    Hero Image
    Vaishali Takkar Suicide Note reveals shocking truth that rahul allegedly harrassed her

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vaishali Takkar Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के निधन ने सबको स्तब्ध कर दिया है। लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर 29 साल की एक्ट्रेस को ऐसा क्या दुख था जो उसने आत्महत्या का रास्ता चुना। इन सभी सवालों का जवाब उनके सुसाइड नोट और डायरी में है। जिसमें उस शख्स का भी जिक्र है जिसने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है वैशाली की मौत का जिम्मेदार?

    वैशाली के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें किसी राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया गया है। इसके अलावा पुलिस को एक डायरी भी मिली जिसमें वैशाली ने अपने मम्मी पापा से माफी मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैशाली ने आत्महत्या से पहले लिखा-  मम्मी-पापा आई लव यू, प्लीज मुझे माफ कर दीजिएगा। आप दोनों के लिए मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। मेरी मौत का जिम्मेदार राहुल है, उसे मत छोड़िएगा। उसने मुझे ढाई साल तक परेशान किया है।

    मुझे माफ कर दीजिएगा...

    एक्ट्रेस ने डायरी में आगे लिखा- आप राहुल और दिशा को सजा जरूर दिलवाइएगा वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल पाएगी। आप दोनों प्लीज खुश रहना और मितेश से कहना मुझे माफ कर। अपनी डायरी के अंत.. आई क्विट.... बता दें कि जिस मितेश का वैशाली जिक्र कर रही हैं वो उनके मंगेतर हैं और दोनों दिसंबर महीने में शादी करने वाले थे।

    डिप्रेशन में थी वैशाली?

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि वैशाली के पास पिछले ढाई साल के काम नहीं था। जिसके चलते वो डिप्रेशन में आ गई थी। हालांकि इस बात पुष्टि किसी भी घर के सदस्य या जानने वालों ने नहीं की है। यह सभी बातें अभी जांच का विषय हैं। बता दें कि वैशाली जिस शख्स की बात कर रही हैं वो उनके पड़ोस में रहना वाला राहुल है। उन्होंने राहुल पर यह भी आरोप लगाया कि वो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।

     यह भी पढ़ें

    Vaishali Takkar: इन एक्टर्स की मौत की खबर सुन नहीं हुआ था यकीन, कोई 25 तो किसी ने 30 की उम्र में कहा अलविदा