Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali Takkar: इन एक्टर्स की मौत की खबर सुन नहीं हुआ था यकीन, कोई 25 तो किसी ने 30 की उम्र में कहा अलविदा

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 12:47 PM (IST)

    TV Actors Commits Suicide एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत उनके चाहने वालों के लिए सदमे से कम नहीं। उनके आत्महत्या करने के पीछे नई बातें सामने आई हैं। इस बीच आपको बताते हैं कि वैशाली से पहले किन कलाकारों ने कम उम्र में ही मौत हो गले लगा लिया।

    Hero Image
    Vaishali Takkar, Sushant Singh Rajput, Suicide, Death

    नई दिल्ली, जेएनएन। TV Actors who Commited Suicide: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने इंदौर के साईं बाग स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वैशाली ठक्कर की मौत से उनके दोस्तों को परिवार को गहरा धक्का लगा है। रविवार 16 अक्टूबर को उनका शव फंदे से लटका मिला, जिसके बाद हर ओर इसी बात की चर्चा है कि इतना नाम कमाने के बाद भी क्या वजह रही होगी कि उन्होंने आत्महत्या का रास्ता चुना। हालांकि, वैशाली के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि वैशाली, पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने नाम और शोहरत कमाने के बाद भी सुसाइड कर लिया। इससे पहले भी कई सितारें ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस का मनोरंजन करके खूब नाम कमाया, लेकिन कम उम्र में चकाचौंध की दुनिया को अलविदा कह दिया। हम ऐसे ही कुछ टीवी कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फंदा लगाकर जान दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली ठक्कर

    एक्ट्रेस के सुसाइड नोट के अनुसार, वह अपने पुराने बॉयफ्रेंड के द्वारा की गई प्रताड़ना के कारण तनाव में थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसीपी एम रहमान ने जानकारी देते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने बीती रात यानी 15 अक्टूबर को फांसी लगाई थी। इस मामले की जांच की जा रही है।

    Photo / Instagram Vaishali Takkar

    सुशांत सिंह राजपूत

    टीवी और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। एक्टर ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा वाले फ्लैट में पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया था। सुशांत का इस तरह अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना हर किसी के लिए एक सदमे जैसा था।

    Photo / Instagram Sushant Singh Rajput

    प्रत्यूषा बनर्जी

    फेसम टीवी शो 'बालिका वधु' में नजर आ चुकी प्रत्यूषा बनर्जी ने भी खुदको फांसी लगाकर मौत के घाट उतार लिया था। उन्होंने अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। उनकी मौत की खबर जब सामने आई तो किसी को भी भरोसा नहीं हुआ था कि वो खुदकुशी भी कर सकती हैं। खबरों के मुताबिक प्रत्यूषा के माता-पिता का कहना था कि उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया था। 

    Photo / Twitter

    कुशल पंजाबी

    टीवी के जाने माने एक्टर कुशाल पंजाबी ने साल 2019 में मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या की थी। उनके दोस्तों ने उन्हें उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। उनके शव के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था कि उनकी आत्महत्या के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है और उनकी संपत्ति को उनके माता-पिता, बेटी और बहन में बांट दिया जाए। 

    Photo / Twitter

    समीर शर्मा

    साल 2020 में टीवी एक्टर समीर शर्मा में खुदकुशी की थी। एक्टर का शव रसोई के पंखे से लटका मिला था। खबरों के मुाताबिक समीर शर्मा की मौत के 2-3 दिन बीत जाने के बाद उनके करीबी को उनका शव बरामद हुआ था। जिस वक्त पुलिस समीर के फ्लैट पर पहुंची तब एक्टर की बॉडी डीकंपोज होनी शुरू हो चुकी थी।


     Photo / Twitter

    सेजल शर्मा

    टीवी शो 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने साल 2020 में अपने मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। एक्ट्रेस के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमे मउन्होंने निजी कारणों को सुसाइड की वजह बताया था।

    Photo / Twitter

    मनमीत ग्रेवाल

    टीवी अभिनेत्रा मनमीत ग्रेवाल ने साल 2020 के लॉकडाउन की वजह से डिप्रेस होकर खुद की जान ले ली थी। एक्टर उन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, इसी से परेशान होकर उन्होंने यह है कदम उठाया था।

    Photo / Twitter

    प्रेक्षा मेहता

    26 मई साल 2020 को क्राइम पेट्रोल अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने आवास पर लटकी हुई पाई गईं थी। पुलिस को प्रेक्षा का सूइसाइड नोट भी मिला था इसमे उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया था। वह लॉकडाउन के कारण तनाव में थी, और काम न मिलने को लेकर चिंतित थी।

    Photo / Twitter

    यह भी पढ़ें- Vaishali Takkar Suicide: सगाई के चंद दिनों बाद ही टूट गया था वैशाली का रिश्ता, क्या यही थी सुसाइड की वजह?

    यह भी पढ़ें- Vaishali Takkar Death: 'ससुराल सिमर का' शो फेम वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान