Koffee with Karan: हैंपर जीतने वाले को लाखों का सामान देते हैं करण जौहर, किया गिफ्ट में शामिल चीजों का खुलासा
Koffee With Karan पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कभी सेलेब्रिटी के दिए स्टेटमेंट्स को लेकर तो कभी किसी और वज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Koffee with Karan: पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का 7वां सीजन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आने वाले मेहमान अक्सर कुछ ऐसे खुलासे करते हैं, जिसे कंट्रोवर्सी बनते देर नहीं लगती। इस सीजन में गौरी खान, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ समेत कई एक्टर्स आ चुके हैं, जिन्होंने करण के सवालों का मजेदार जवाब देकर कॉफी हैम्पर जीता है। कॉफी विद करण के हर एपिसोड में आने वाले मेहमानों को एक्सपेंसिव गिफ्ट हैंपर दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हैंपर में ऐसा क्या होता है, जिसके लिए आने वाले मेहमान इसे जीतने के लिए अड़े रहते हैं। तो चलिये आज इस राज से पर्दा उठाते हैं कि गिफ्ट हैंपर में क्या-क्या दिया जाता है।
हैंपर में शामिल है एक्सपेंसिव गिफ्ट्स
कॉफी विद करण को ओटीटी डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। करण जौहर ने बताया है कि गिफ्ट हैंपर में वह अपने मेहमानों को क्या देते हैं और आने वाले गेस्ट को भी क्या-क्या देंगे। डिज्नी+ हॉटस्टार ने करण का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह कह रहे हैं, 'कॉफी विद करण शो का हैंपर सबसे लोकप्रिय है। हम खुद को बहुत सीरियसली लेते हैं, लेकिन हम यह भी मानते हैं कि ये सारी चीजें मायने रखती हैं। यहां पर होने वाली लड़ाईयां असली हैं, मजेदार बातें और मुलाकातें होती है और नए जूरी मेंबर्स ने रैपिड फायर राउंड्स को और भी मजेदार बना दिया है।'
कॉफी विद करण हैंपर में होता है क्या-क्या
फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया कि हैंपर बॉक्स को दीप्ती गोयल और उनकी टीम ने डिजाइन किया है। हैंपर में त्यानी ज्वेलर्स, मार्शल एक्टन I स्पीकर्स, ऑडी एक्सप्रेसो मोबाइल, अमेजन एको शो 10, टी मेकर सेट, चॉकलेट कलेक्शन डिस्कवरी बॉक्स, बॉम्बे स्वीट शॉप, खोया स्वीट, 28 बेकर स्ट्रीट, कॉफी विद करण मग और भी बहुत कुछ शामिल है। विनर को आईफोन, परफ्यून, शैंपेन बॉटल भी दी जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।