Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप में निखरी खूबसूरती! Katrina Kaif को सबसे ज्यादा पसंद है इस फिल्म का किरदार, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका

    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में उनकी कुछ पुरानी मूवीज को सिनेमाघरों में री-रिलीज करने का एलान किया गया है। इस बीच एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है कि उन्हें अपना कौन-सा किरदार सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 06 Mar 2025 05:19 PM (IST)
    Hero Image
    कटरीना कैफ को सबसे ज्यादा अच्छा लगता है अपना यह किरदार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और पॉपुलर एक्टर के साथ वह स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। इन दिनों उनके पति विक्की कौशल की छावा फिल्म की चर्चा हर तरफ चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बीच कटरीना ने अपने सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन किरदार को लेकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कटरीना अपनी सास के साथ पहुंची। जहां संगम में उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। खैर, आज बात एक्ट्रेस के उस कैरेक्टर की कर रहे हैं, जिसकी खूबसूरती कटरीना को निजी तौर पर अच्छी लगती है।

    कटरीना को सबसे ज्यादा पसंद है इस फिल्म का किरदार

    बी टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ खूबसूरती, एक्टिंग और डांसिंग के लिए जानी जाती हैं। फैंस तो एक्ट्रेस की सुंदरता का राज जानने के लिए बेसब्र रहते हैं। हाल ही में वोग इंडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके निभाए सभी किरदारों में से कौन सा खूबसूरती के सबसे ज्यादा करीब है। इसके जवाब में अभिनेत्री ने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की लैला का कैरेक्टर चुना। बता दें कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

    ये भी पढ़ें- 'मेरे रंग से दिक्कत थी...' जब Salman Khan संग काम कर चुकी अदाकारा के दुश्मन बन गए थे Neil Nitin Mukesh

    Photo Credit- Instagram

    इस फिल्म को चुनने के पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'धूप में निखरी त्वचा हर महिला की सुंदरता को बढ़ा देती है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि स्पेन में शूटिंग करते समय उनकी स्किन सूरज की किरणों से ब्रॉन्ज ग्लोइंग हो गई थी।

    शादी के फंक्शन में किया धमाकेदार डांस

    सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ का एक हल्दी सेरेमनी में डांस करने का वीडियो भी छाया हुआ है। इसमें उन्हें गेंदा फूल गाने पर डांस करते हुए देखा गया। बता दें कि 5 मार्च को एक्ट्रेस अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में विक्की कौशल, सनी कौशल, शरवरी वाघ और कबीर खान के साथ पहुंची। हालांकि, चर्चा में उनकी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस आ गई है।

    Photo Credit- Instagram

    कटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

    काम के मोर्चे पर बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार मैरी क्रिसमस फिल्म में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। इन दिनों अभिनेत्री अपने ब्यूटी ब्रांड और नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

    एक्ट्रेस की हिट फिल्म 'नमस्ते लंदन' को दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है। इसके अलावा, रितेश सिधवानी और जोया अख्तर ने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल चाहता है' को भी री-रिलीज करने का एलान किया है।

    ये भी पढ़ें- 18 साल बाद पर्दे पर दिखेगा Akshay Kumar और Katrina Kaif का रोमांस, Holi के मौके पर री-रिलीज होगी ये फिल्म