नई दिल्ली, जेएनएन। Kareena Kapoor: करीना कपूर अब हंसल मेहता के अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म में वेब सीरीज में केट विंसलेट द्वारा निभाए गए मारी ऑफ ईस्टटाउन का रोल प्ले करती नजर आएंगी। हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में करीना एक मां के साथ डिटेक्टिव होने की जिम्मेदारी संभालती दिखेंगी। इस फिल्म को बंकिमघम में हुए मर्डर से प्रेरित बताया जा रहा है। फिल्म का टाइटल भी 'बंकिमघम मर्डर्स' रखा गया है।
इंग्लिश में होगी फिल्म
फिल्म बंकिमघम मर्डर्स को बालाजी टेलीफिल्म्स और माहाना फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की शूटिंग यूके में हुई है। करीना कपूर के अनुसार इस फिल्म के डायलॉग 80 प्रतिशत इंग्लिश में होंगे। जबकि 20 प्रतिशत फिल्म हिंदी में होगी।
डिटेक्टिव का रोल प्ले करेंगी करीना
हॉलीवुड ट्रेड मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, 'मुझे मॉरी ईस्टटर्स का रोल काफी पसंद है, और हंसल जब मेरे पास आए तो मैंने कहा, ये वही रोल है जो काफी समय से में करना चाह रही थी। हमने इस रोल पर डिस्कशन किया। ये रोल एक डिटेक्टिव का है।'
'द डिवोटिशन ऑफ सस्पेक्ट X' की शूटिंग की पूरी
बकिंघम मर्डर्स के अलावा करीना सुजॉय घोष की फिल्म 'द डिवोटिशन ऑफ सस्पेक्ट X' में भी नजर आएंगी। ये फिल्म जापानी ऑथर की पॉपुलर नॉवेल पर आधारित है। साथ ही इस फिल्म से करीना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रही हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जिसमें करीना के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद करीना राजेश किशन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'द क्रू' की शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में करीना के साथ तब्बू और कृति सेनन भी खास रोल प्ले करती नजर आएंगी।
बता दें कि अगस्त 2022 में करीना आखिरी बार आमिर खान के अपोजिट फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आई थीं। ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने कहा- कलाकारों को हिंदू-मुस्लिम में बांटना ठीक नहीं, कंगना रनोट ने उठायी समान आचार संहिता की मांग
यह भी पढ़ें: Bigg Boss से बाहर आने के बाद भी Abdu RoziK की नहीं छूटी ये आदत, घर पर भी कर रहे हैं ये काम