Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss से बाहर आने के बाद भी Abdu RoziK की नहीं छूटी ये आदत, घर पर भी कर रहे हैं ये काम

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 11:55 AM (IST)

    अब्दु रोजिक (Abdu RoziK) लगातार लाइमलाइट में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी बीच उनका एक फनी वीडियो सामने आया है जिसे खुद अब्दु ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    Hero Image
    Abdu Rozik, Abdu Rozik Video, Abdu Rozik Height, Abdu Rozik Songs, Abdu Rozik Bigg Boss, Abdu Rozik Salman Khan Film

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Abdu RoziK Video: बिग बॉस 16 में नजर आ चुके अब्दु  रोजिक (Abdu RoziK) को भारत की जनता ने भरपूर प्यार दिया। हालांकि कुछ समय पहले ही अब्दु शो से बाहर निकल चुके हैं। शो से बाहर आने के बाद भी अब्दु लगातार लाइमलाइट में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी बीच उनका एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसे खुद अब्दु  ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दु रोजिक ने किया ये काम

    इस वीडियो में अब्दु  बाथटब में बैठकर अपने कपड़े धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अब्दु अपना गाना ‘प्यार’ भी गा रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- प्यार के साथ मैं #bigboss16 पलों को याद कर रहा हूं। बता दें ये काम अब्दु बिग बॉस 16 के घर में करते हैं। जहां उन्होंने अपने कपड़ों को खुद ही धोया था। वहीं अब घर आकर भी  सिंगर अपनी इसी आदत पर काम कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

    सलमान की फिल्म में नजर आएंगे अब्दु

    अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। वह तजाकिस्तानी सिंगर होने के साथ-साथ एक फेमस सोशल मीडिया स्टार भी हैं। अब्दू अब जल्द सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे।  इतना ही नहीं खबरों की माने तो अब्दु को बिग ब्रदर्स यूके के नए सीजन के लिए भी ऑफर मिला है। कहा जा रहा है जल्द वह इस शो में दिखाई देंगे।


    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस फेम अंकित गुप्ता ने कास्टिंग काउच का दर्द किया बयां, बोले- 'उसने कहा-मुझे छूने दो और...'

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: एमसी स्टैन को लेकर किए गए खुलासे से टीना दत्ता पर भड़के फैंस, टॉप 3 फाइनलिस्ट को लेकर कही यह बात