Tabu Birthday: कार्तिक आर्यन ने खतरनाक फोटो शेयर कर तब्बू को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आज है असली हेलोवीन
Tabu Birthday बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस तब्बू 4 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उन्हें पूरे बॉलीवुड से बधाई मिल रही है। तब्बू के बर्थडे के मौके पर उनके को-स्टार कार्तिक आर्यन ने भी खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aryan Wishes Tabu On Birthday: 4 नवंबर को बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तब्बू अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे पर बॉलीवुड में हर कोई 'दृश्यम 2' एक्ट्रेस के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए प्यार भरे मैसेज लिख रहे हैं, ऐसे में कार्तिक आर्यन भी अपनी 'भूल भुलैया 2' की को-स्टार तब्बू को उनकी जन्मदिन की बधाई देने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने एक्ट्रेस को जन्मदिन पर उन्हें एक तस्वीर के साथ बिलकुल अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस को भी काफी पसंद आई और उनके प्रशंसकों ने उनकी फोटो पर जमकर प्यार लुटाया।
कार्तिक ने इस अंदाज में तब्बू को दी जन्मदिन की बधाई
कार्तिक आर्यन ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में शहजादे एक्टर मुंह पर बभूति लगाई हुई है और वह भूल भुलैया के अपने कैरेक्टर रूह बाबा के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनके आगे तब्बू बिलकुल सीरियस खड़ीं हुई हैं और कार्तिक दांत दिखाते हुए कार्तिक तब्बू को छेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आशिकी 3 एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'असली हेलोवीन तो आज है। मंजुलिका आपको जन्मदिन मुबारक हो'। आपको बता दें कि तब्बू ने फिल्म 'भूल भुलैया 2' में अंजुलिका और मंजुलिका का डबल किरदार निभाया था।
फैंस ने कार्तिक-तब्बू की तस्वीर पर लुटाया जमकर प्यार
'भूल भुलैया 2' के सेट से कार्तिक और तब्बू की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले कार्तिक के तब्बू को विश करने के इस अंदाज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दो प्रतिभाशाली एक्टर्स एक ही फ्रेम में हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'सिर्फ आप ही हैं, जो कार्तिक को अच्छी तरह से जानती हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'फाइनली रूह बाबा और फेवरेट मंजुलिका साथ आ ही गए। कार्तिक और तब्बू की इन फोटोज को अब तक 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
भूल-भुलैया 2 ने किया था शानदार बिजनेस
आपको बता दें कि पैंडेमिक के बाद रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' पहली ऐसी फिल्म थी, जिसे सिनेमाघरों में जाकर दर्शकों ने देखा। बॉक्स ऑफिस पर बी फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार रहा। मूवी में कार्तिक आर्यन और तब्बू के अलावा कियारा आडवाणी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।