Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan Mother: कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने दी कैंसर को मात, एक्टर ने शेयर की बेहद इमोशनल पोस्ट

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 06 May 2023 08:44 AM (IST)

    Karthik Aaryan mother Mala Tiwari Beat Cancer कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर फैंस को अपने जीवन के सबसे बुरे दौर के बारे में बताया। 

    Hero Image
    Karthik Aaryan mother Mala Tiwari beat cancer the actor shared a very emotional post

    नई दिल्ली, जेएनएन। करोड़ों दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में एक्टर अपने फैंस को बताया कि उनकी मां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। कार्तिक ने बताया कि हाल ही में उनका परिवार किस कठिन दौर से गुजरा था। अच्छी खबर यह है कि उनकी मां ने कैंसर को मात दे दी है और अपने साहस और इच्छाशक्ति से उन्होंने इस बीमारी को हरा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर वॉरियर बनीं कार्तिक आर्यन की मां

    शुक्रवार, 5 मई को कार्तिक ने अपनी मां, माला तिवारी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। कैप्शन में कार्तिक ने उन दर्दनाक दिनों को भी साझा किया जिनसे उनका परिवार गुजरा था। उन्होंने लिखा, "कुछ समय पहले इस महीने के दौरान बिग सी - 'कैंसर' चुपके से घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की! हम निराशा से परे थके हुए और असहाय थे! लेकिन इच्छाशक्ति, लचीलापन और कभी हार न मानने वाले रवैये के लिए धन्यवाद, इस भयंकर बीमारी को मेरी मां ने अपने अद्भ्य साहस से हरा दिया। मेरी मां ने अपनी पूरी ताकत से इस युद्ध को जीत लिया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    एक्टर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

    कार्तिक ने आगे लिखा- "इस अंधेरे दौर से उन्होंने और उनके परिवार ने जो सीखा है, "आखिरकार इसने हमें जो सिखाया और जो हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह यह है कि आपके परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है! Super Hero Cancer Warrior"

    फैंस ने की साहस की सराहना

    एक्टर के पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद कार्तिक के फैंस ने उनकी मां के साहस की सराहना की। अनुपम खेर ने लिखा, "जय माता दी..." विक्की कौशल ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए। दर्शन कुमार ने हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर की। एकता कपूर ने लिखा, "उन्हें ढेर सारा प्यार।" कार्तिक के शहजादा के सह-कलाकार रोनित रॉय ने लिखा, "भगवान का आशीर्वाद। । जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। प्रणाम लव और ऑल द बेस्ट टू मैम।" एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "असली सुपरवुमन। आर्यन की मॉम सुरक्षित और खुश रहें।" एक नेटिजन ने लिखा, "आंटी जी को ढेर सारा प्यार।"