Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘करले तू भी मोहब्बत 2’ फेम सुरभि तिवारी अब करेंगी नया धमाका, बॉलीवुड की 'चीयर्स' में आएंगी नजर

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 04:02 PM (IST)

    Surbhi Tiwari Latest Film भोजपुरी फिल्मों की हॉट सेंसेशन सुरभि तिवारी अब जल्द ही एक और बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली है। सुरभि की अदाएं आप जल्द ही हिंदी फिल्म चियर्स में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

    Hero Image
    Karle Tu Bhi Mohabbat 2, Surbhi Tiwari,Surbhi Tiwari

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी फिल्मों की सेंसेशन सुरभि तिवारी जल्द ही बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली है। सुरभि ने हिंदी, तेलगु, टीवी धारावाहिक और कई वेब सीरीज में काम किया है। सुरभि  ‘करले तू भी मोहब्बत 2’ में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। इसके अलावा इन्होंने ये झुकी झुकी सी नजर, पिया अलबेला, संतोषी मां, दिल बेकरार, क्षार सागर मधनं में भी काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरभि की निकली लॉट्री

    इस समय सुरभि स्टार प्लस के शो ये झुकी झुकी सी नजर में अपने अभिनय का जादू चला रही है। वही जल्द ही वे एंडेमोल शाइन द्वारा निर्मित फिल्म 'चीयर्स' में धमाल मचाने को तैयार है। इस फिल्म में ऐक्ट्रेस को काफी अहम किरदार मिला है। फिल्म में सुरभि के अलावा कई और किरदार भी शामिल हैं।

    एक्ट्रेस को मिली बॉलीवुड फिल्म

    सुरभि ने कहा कि मेरा काम आज इंडस्ट्री को पसंद आ रहा है। इसके लिए मैं सभी दर्शकों का तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मेरे किरदारों को इतना प्यार और दुलार दिया है। हाल ही में मेरी फिल्म बबली बाउंसर रिलीज हुई है , जिसमें मैंने तमन्ना भाटिया के साथ काम किया है। मेरी आने वाली फिल्मों में फिल्म पाइन कोन, चियर्स हैं इस अलावा में एक तेलुगु फिल्म 'सीता पेटा गेट' कर रही हूं।

    बबली बाउंसर में आ चुकी हैं नजर

    बता दें कि सुरभि ने बबली बाउंसर, बॉम्बे बेगम्स, टीवी शो ये झुकी झुकी सी नजर, पिया अलबेला, संतोषी मां, दिल बेकरार, क्षीर सागर मधनं, करले तू भी मोहब्बत 2, वेब सीरीज लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर, कौन? हू डीड इट में काम किया हैं। अब तक वो हिमालया, फ्लिपकार्ट, रेंटोमोजो जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए 30 से अधिक टीवी और डिजिटल विज्ञापन कर चुकी हैं।

    इस तरह पाया मुकाम

    सुरभि एक इंजीनियर हैं और इंडस्ट्री में आने से पहले वे इंफोसिस में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम कर चुकी हैं। सुरभि को 3 बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों - इंफोसिस, कॉग्निजेंट और विप्रो द्वारा नौकरी की पेशकश की गई थी। सुरभि ने इंफोसिस में जाने का फैसला किया और वहां 1.5 साल तक काम किया और फिर इस्तीफा दे दिया। सुरभि 9 से 5 की नौकरी से कनेक्ट नहीं हो पाई। अब वे इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं। और अपने मौकों को अवसरों में बदल रही हैं। 

    ये भी पढ़ें

    Shehnaaz Gill Birthday: शहनाज की बांहों में तोड़ा था सिद्धार्थ शुक्ला ने दम, आखिर क्यों की थी सुसाइड की कोशिश

    Bigg Boss 16: टीना दत्ता को फराह खान ने निकाला शो से बाहर, भड़के एक्ट्रेस के फैंस बोले- साजिद ने सही कहा...