Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टीना दत्ता को फराह खान ने निकाला शो से बाहर, भड़के एक्ट्रेस के फैंस बोले- साजिद ने सही कहा...

    Bigg Boss 16 टीना दत्ता बिग बॉस 16 से बाहर हो गईं है इसी बीच सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। टीना के बाहर जाते है लोगों को साजिद की ये बात सच लगने लगी है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 27 Jan 2023 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Tina Datta Elimination by farah khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 से टीना दत्ता बाहर जा चुकी है। वैसे तो खबर ये भी थी कि पिछले हफ्ते भी टीना दत्ता को सबसे कम वोट्स मिले थे पर उन्हें बचाने के चक्कर में बिग बॉस के मेकर्स ने सौंदर्या शर्मा की बलि चढ़ा दी थी। हालांकि टीना के जाने की खबर पर सोशल मीडिया पर लोग मिक्सड रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ को लग रहा है कि टीना के जाने से बोरियत दूर होगी तो वही किसी का कहना है कि साजिद ने सच कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना दत्ता हुईं बाहर

    इस वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह फराह खान नजर आएंगी। वो पहली बार इतने फायर मूड में दिखाई देंगी। उन्होंने पहले तो प्रियंका को लताड़ लगाई फिर बारी आई टीना दत्ता की। फराह ने टीना को भी फटकार लगाई कि तुम लोगों ने मिलकर शालीन भनोट के मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया है। इतना सबके बाद भी मेकर्स को चैन नहीं पड़ा और उन्होंने टीना को शो से बाहर कर दिया।

    प्रियंका से दोस्ती पड़ी भारी

    टीना के जाने की खबर के बाद से लोग मिक्सड रिएक्शन दे रहे हैं। एक तरफ तो लोग कह रहे है कि अच्छा किया निकाल दिया बहुत बोर कर रही थी। तो किसी को लग रहा है कि टीना से अच्छा तो शालीन को निकाल देते सिर्फ ओवर एक्टिंग करता है और पूरे दिन चिकन,चिकन भी। तो किसी का कहना है कि परि से दोस्ती करना महंगी पड़ गई अर्चना को। तो किसी ने लिखा- साजिद खान ने सच ही कहा था।

    आपको याद दिला दें कि शो में साजिद ने कहा था कि हर वो कंटेस्टेंट एलिमिनेट होगा जो भी प्रियंका के साथ पेयर बनाएगा मंडली में शिव,स्टैन और उनके खिलाफ। शालीन से ब्रेकअप के बाद अब प्रियंका ही टीना की सच्ची दोस्त साबित हुईं। दोनों को साथ देखकर अब लोगों को साजिद खान की बात याद आ रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 जीतने के लिए प्रियंका के खिलाफ निमृत कौर आहलूवालिया अपना रही है ये हथकंडे? इस शख्स ने खोली पोली

    Bigg Boss 16: प्रियंका और अर्चना ने बिना नहाए की ऐसी हरकत, लोगों ने लगाया धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप