Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan की 'लाल सिंह चड्ढा' बीच में ही छोड़ना चाहती थीं Kareena Kapoor, वजह जानकर लगेगा शॉक

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 01:40 PM (IST)

    दो साल पहले सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की पॉपुलर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने मूवी में अहम किरदार अदा किया था। बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब करीना ने ये खुलासा किया है कि वह शूटिंग के बीच में ही इस मूवी को छोड़ना चाहती थीं।

    Hero Image
    फिल्म लाल सिंह चड्ढा फाइल फोटो (फोटो क्रेडिट-IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और आमिर खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल ऑनस्क्रीन जोड़ी मानी जाती है। लेकिन 2 साल पहले निर्देशक अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की असफलता ने इन दोनों की जोड़ी पर ग्रहण लगा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब करीना कपूर ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकर आपको झटका लग सकता है। अभिनेत्री ने कहा की आधी शूटिंग के बाद वह बीच में ही आमिर खान (Aamir Khan) की इस फिल्म को छोड़ना चाहती थीं। आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर वह ऐसा क्यों करना चाहती थीं। 

    लाल सिंह चड्ढा नहीं करना चाहती थीं करीना

    करीना कपूर ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के राउंड टेबल इंटरव्यू के दौरान लाल सिंह चड्ढा को लेकर लेकर खुलकर बात की है। इस मूवी के बाद हाल ही में करीना अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह शूटिंग के बीच में आमिर खान स्टारर इस फिल्म को छोड़ने का मन बना चुकी थीं। उन्होंने कहा है- 

    ये भी पढे़ं- 3 Idiots: चंद सेकेंड के रोल के लिए सालभर भटकते रहे राजकुमार हिरानी, फिर टेबल पर पड़ी DVD बनी थी सहारा

    कोविड का शुरुआती दौर चल रहा था और हम लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान मुझे बता चला की मैं प्रेग्नेंट हूं और फिर मैं थोड़ा परेशान होने लगी। क्योंकि मुझे ये समझ नहीं आ रहा था कि प्रेग्नेंसी की हालत में मैं इस मूवी को कैसे पूरा करूंगी। मेरे पति ( सैफ अली खान) ने मुझसे कहा कि तुम आमिर को कॉल कर के सबकुछ बता दो।

    फोटो क्रेडिट-IMDB

    मैंने उनको कॉल किया और कहा मैं गर्भवती हूं अगर तुम चाहो तो मेरी जगह किसी और को ले सकते हो, इस पर आमिर ने बड़ी ही शालीनता के साथ जवाब दिया कि मैं तुम्हारे लिए खुश हूं। तुमको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम ये फिल्म साथ में करेंगे। 

    इस तरह से आमिर खान ने करीना कपूर के साथ लाल सिंह चड्ढा को पूरा किया। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से करीब एक साल पहले करीना ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान को जन्म दिया था 

    बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी फिल्म

    लाल सिंह चड्ढा को साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्म में से एक माना जा रहा था। रक्षाबंधन के अवसर पर ये मूवी थिएटर्स में रिलीज हुई। लेकिन आमिर खान और करीना कपूर की इस मूवी को न तो ऑडियंस का साथ मिला और न ही क्रिटिक्स की तरफ से इसे सराहना मिली।

    यही कारण रहा जो बिग बजट की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी रिलीज से पहले इस मूवी को जमकर बायकॉट किया गया था।

    ये भी पढ़ें- Ira Khan ने पति के साथ शेयर किया खास वीडियो, र‍िश्‍तों का ज‍िक्र आते ही Aamir khan की आंखे हो गईं नम