Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Bobby Deol की पत्नी ने Kareena Kapoor को जड़ दिया था थप्पड़, फिल्म Ajnabee की शूटिंग के दौरान का है किस्सा

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 05:34 PM (IST)

    हमेशा से शांत दिखने वाली बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल वायलेंट हो सकती हैं ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आज आपको साल 2000 से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाएंगे जब अजनबी की शूटिंग के दौरान तान्या ने करीना कपूर को थप्पड़ मार दिया था। दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं है।

    Hero Image
    बॉबी देओल की पत्नी ने मारा था थप्पड़

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल से जो कमबैक किया उसे आज भी हर कोई याद करता है। एक्टर को उनके छोटे से रोल के लिए ही काफी ज्यादा पसंद किया गया। एक तरफ जहां कई एक्टर अपनी सफलता के लिए पत्नी को क्रेडिट देने से कतराते हैं। वहीं बॉबी देओल अक्सर अपनी पत्नी तान्या देओल का नाम लेते नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तान्या ने मारा था करीना को थप्पड़

    कई इंटरव्यू्ज में बॉबी बता चुके हैं कि तान्या ने उनका इतने मुश्किल समय भी ऐसे साथ दिया है जिसमें कोई और होता को शायद उन्हें छोड़कर भी चला गया होता। बॉबी देओल और तान्या की शादी साल 1996 में हुई थी। दोनों के दो बेटे आर्यमन देओल और धरम देओल हैं। एक तरफ जहां आप तान्या का ये पीसफुल अवतार देखते हैं वहीं आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताएंगे जब उन्होंने गुस्से में आकर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को थप्पड़ मार दिया था।

    यह भी पढ़ें: ये अच्छा नहीं हुआ! Priyanka Chopra की वजह से हिट हुई जो फिल्म, उसी के सीक्वल से किया आउट

    फिल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान हुई थी घटना

    जी हैं बात साल 2000 की है। अजनबी फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय कुमार, करीना कपूर और बिपाशा बसु मुख्य किरदार में नजर आए थे। तान्या बिपाशा बसु की कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। इस दौरान किसी बात को लेकर करीना के साथ उनकी बात नहीं बनी। बताया जाता है कि करीना कपूर को कॉस्ट्यूम अच्छा नहीं लगा। मामला इतना बढ़ गया कि करीना कपूर को तान्या ने थप्पड़ मार दिया दिया था। इसपर करीना ने काफी बवाल भी किया था लेकिन बाद में यूनिट ने सबकुछ संभाल लिया। इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस कंफर्म किया था।

    करीना ने निकाला था अपना बदला

    वहीं फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि असल में उन्हें समस्या बॉबी की पत्नी तान्या से थी, क्योंकि वह मेरी मां से अच्छी तरीके से बात नहीं कर रही थीं, जो कि मुझे पसंद नहीं आया। मैं अपना मामला बॉबी से सुलझा लूंगी। मेरे मन में उनके लिए कोई नेगेटिविटी नहीं है। हालांकि ये खबर आई कि इम्तियाज अली 'जब वी मेट' में पहले बॉबी देओल को कास्ट करने वाले थे लेकिन करीना ने बोलकर उन्हें शाहिद कपूर से रिप्लेस करवाया।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra को फिल्म की हीरोइन बनाना चाहते थे सुभाष घई, बाद में Kareena Kapoor ने किया काम; हो गई फ्लॉप