Jaane Jaan Song: 'जाने जान' का टाइटल ट्रैक हुआ जारी, नेहा कक्कड़ ने लता मंगेशकर के गाने को किया रीक्रिएट
Jaane Jaan Title Track Release करीना कपूर खान स्टारर जाने जान का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। ट्रेलर के बाद जाने जान का गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ने इस गाने को गाया है जो लता मंगेशकर के गाने का रीक्रिएट वर्जन है। फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Jaane Jaan Song OUT: करीना कपूर खान और विजय वर्मा स्टारर फिल्म 'जाने जान' (Jaane Jaan) काफी चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त था। अब मूवी का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया गया है, जिसका स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के स्पेशल कनेक्शन है।
सुजॉय घोष की आगामी क्राइम थ्रिलर 'जाने जान' की अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा जोरों पर है। पहले टीजर, पोस्टर और फिर ट्रेलर ने ऑडियंस के बीच एक जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ाई। अब फिल्म का पहला गाना यानी टाइटल ट्रैक भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Jaane Jaan: करीना कपूर को पति सैफ अली खान ने दी ये सलाह, विजय वर्मा और जयदीप अहलवात को लेकर किया अलर्ट
जाने जान का टाइटल ट्रैक हुआ जारी
आज यानी 11 सितंबर को मेकर्स ने 'जाने जान' का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में मूवी की लीड हीरोइन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को एक डांस बार में गाना गाते हुए देखा जा सकता है। साथ ही बैकग्राउंड में एक्ट्रेस उदिति सिंह पोल डांस करती दिख रही हैं।
our title track for you...
suno.
batao.#jaanejaanhttps://t.co/sq7GJVl4gJ
— sujoy ghosh (@sujoy_g) September 11, 2023
इस गाने में विजय वर्मा (Vijay Varma) और करीना कपूर के बीच दमदार केमिस्ट्री, जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) के साथ फाइट और भी कई दिलचस्प सीन हैं, जिसने टाइटल ट्रैक को और भी दिलचस्प बना दिया है।
नेहा कक्कड़ ने रीक्रिएट किया लता मंगेशकर का गाना
'जाने जान' का ओरिजिनल वर्जन साल 1969 में आई फिल्म 'इंतकाम' का है, जिसे लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कम्पोज किया था और राजेंद्र कृष्ण ने लिखा था। गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी। सालों बाद अब इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपने अंदाज में गाया है। इसे सचिन-जिगर ने रीक्रिएट किया है।
कब रिलीज होगी जाने जान?
मर्डर मिस्ट्री 'जाने जान' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से करीना ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वह सिंगल मदर का रोल निभाती दिखेंगी, जो एक मर्डर की सस्पेक्ट भी होंगी। फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ करीना की 'जाने जान' देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।